Amazon और Flipkart फेस्टिव सीजन में पेश कर सकते है धमाकेदार सेल, बड़े अप्लायंसेज पर देंगे खास ऑफर्स
देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां Amazon और Flipkart अपने ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीजन में शानदार ऑफर्स के साथ बिग डिस्काउंट भी पेश कर सकती है।

देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां Amazon और Flipkart अपने ग्राहकों के लिए इस फेस्टिव सीजन में शानदार ऑफर्स के साथ बिग डिस्काउंट भी पेश कर सकती है। इसके साथ ही यह कंपनियां अपने यूजर्स के लिए बड़े अप्लायंसेस पर भी बिग डिस्काउंट के साथ आर्कषक डील्स दे रही है।
इस फेस्टिव सीजन के दौरान यह कंपनियां अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार सेल आयोजित कर सकती है और साथ ही अपने प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट्स भी दे सकती है।
ये भी पढ़े: अब आप WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेज सकते हैं मेसेज, बस फॉलो करें यह स्टेप्स
इसके साथ ही Paytm भी अपनी सेल को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने की कोशिश करने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह पता चला है कि इस फेस्टिव सीजन में सस्ते प्रोडकट्स की रेंज में बड़े और शानदार अपलायंसेस की सेल होनी है।
फ्लिपकार्ट ने इस सेल में अनुमान लगाया है कि रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन और अन्य अप्लायंसेस पर ईएमआई का ऑप्शन देंगे और 40 प्रतिशत तक ग्राहक इन प्रोडकट्स को खरीद सकते है। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा है कि हम अपने ग्राहक को सस्ते प्रोडकट्स के साथ अच्छी सर्विस देने की कोशिश करेंगे।
वहीं दूसरी तरफ Amazon भी इस फेस्टिव सेल में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेगी और साथ ही इस बार ऐमजॉन डेबिट कार्ड पर भी ईएमआई का ऑप्शन दे रही है। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि ई-कॉमर्स कंपनियां इस सेल को अक्टूबर के सीजन में शुरू करेंगी और यह सीजन अब तक बेस्ट सीजन साबित हो सकता है।
ये भी पढ़े: दिल्ली: पेट्रोल में 23 पैसे और डीजल में 22 पैसे का हुआ इजाफा, जानें अन्य शहरों के रेट
बता दें कि Flipkart अपने ग्राहकों को इस फेस्टिव सीजन में बड़े अप्लायंसिस पर भारी डिस्काउंट दे सकती है और साथ ही कंपनी नए के साथ बड़े वेयरहाउस को भी ओपन कर सकती है। इसके साथ भी यह पता चला है कि कंपनी कई नए ब्रैंड्स और पर्टनर्स के साथ काम कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Amazon Flipkart E-Commerce Website Festive Season Large Appliance Festive Season Sale amazon in amazon app amazon seller central amazon prime video amazon seller central flipkart offers flipkart customer care flipkart ceo Technology Business News India News ऐमजॉन फ्लिपकार्ट सेल बड़े अप्लायंस ई-कॉमर्