मात्र 999 रुपये में मिल रहा है 13MP सेल्फी कैमरे वाला यह फोन, जानें फीचर्स
इतना ही नहीं इस फोन में 5000mAH का दमदार बैटरी भी है।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Panasonic ने अपने स्मार्टफोन Eluga Ray 700 कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया था। इस फोन की खासियत यह है कि इस फोन में 5000mAH बैटरी के साथ-साथ 13MP का जबरदस्त कैमरा भी है। इतना ही नहीं इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा है। वैसे तो Eluga Ray 700 की शुरूआती कीमत 13,999 रुपये थी लेकिन बाद ई-कॉमर्स कंपनी पर यह फोन 9,999 रुपये में उपलब्ध है।
A smartphone that charges quickly and lasts long. Take charge of your day with the power of 5000mAh battery.
— Panasonic Mobiles (@Panasonic_mob) November 23, 2017
Buy now: https://t.co/Sm9Wwo0BTC #TwoOfAKind pic.twitter.com/D0GlzPrUJu
यह भी पढ़ें- घर बैठे 160 से ज्यादा सरकारी काम निपटाएगा ये ऐप
इन फीचर्स से लैस है यह फोन
Panasonic Eluga Ray 700 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 13MP का सेल्फी और प्राइमरी कैमरा दिया गया है यानि की फोटोग्राफी के लिए एक बेहतरीन फोन है। इस फोन में मीडियाटेक का 1.3GHz ओक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
अगर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही इस फोन में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- मोबाइल चोरी हो जाए या टूट जाए, PayTM देगी पूरे पैसे
फ्लिपकार्ट दे रहा है ऑफर
ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट पर यह फोन 9,999 रुपये में मिल रही है। यह फोन ईएमआई पर भी उपलब्ध है। ग्राहक फ्लिपकार्ट पर इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस फोन पर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App