Flipkart की Diwali Sale कल होगी शुरू, Redmi Note 5 Pro, Realme 2 के साथ कई स्मार्टफोन पर मिल रहा हैं बिग डिस्काउंट
देश में फेस्टिवल सीजन का शुरू हो चुका है, इसको ध्यान में रख कर देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने दिवाली सेल का आयोजन किया है। Flipkart इस सेल में अपने स्मार्टफोन्स पर खास डिस्काउंट दे रही है।

देश में फेस्टिवल सीजन का शुरू हो चुका है, इसको ध्यान में रख कर देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने दिवाली सेल का आयोजन किया है। Flipkart इस सेल में अपने स्मार्टफोन्स पर खास डिस्काउंट दे रही है।
फिल्पकार्ट की यह फेस्टिव सेल 1 से लेकर 5 नवंबर तक चलेगी, जिसमें स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट्स के साथ कई खास ऑफर्स देगी। आइए जानते हैं स्मार्टफोन्स पर कितना डिस्काउंट मिलेगा....
ये भी पढ़े: ऐसे करें Google की टर्न ऑफ लोकेशन, नहीं लीक हो सकता हैं डाटा लीक
Redmi Note 5 Pro
यह फोन शाओमी का भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। फ्लिपकार्ट की इस सेल में इस फोन के 4जीबी रैम वाले वेरियंट 14,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट इस सेल में इस फोन पर 11,700 रुपए के एक्सचेंज ऑफर के साथ, नो कॉस्ट ईएमआई, मास्टर कार्ड से फर्स्ट ऑनलाइन पेमेंट पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।
साथ ही ऐक्सिस बैंक भी इस फोन की खरीद पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है।
Realme 2
कंपनी ने इस फोन में नॉच डिस्प्ले के साथ 4230 mAh की बैटरी दी हैं। इसके साथ ही Realme 2 सेल में डिस्काउंट के बाद 10,990 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध हैं। फ्लिपकार्ट इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रही है और साथ ही मास्टर कार्ड से खरीदी करने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा हैं।
साथ ही ऐक्सिस बैंक इस फोन की खरीद पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट देगी।
LG G7 ThinQ
LG का यह फोन प्रीमियम स्मार्टफोन हैं, जो कि डिस्काउंट के बाद 33,990 रुपए में सेल में मिल रहा हैं। इसके साथ ही कंपनी इस सेल में इस फोन पर 16,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रही हैं।
ये भी पढ़े: Google ने आसान किया ब्राउजर में से हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका, जानें कैसे
Vivo V9 Pro
फ्लिपकार्ट अपनी सेल में इस फोन पर 2,000 रुपए के डिस्काउंट दे रही है। इसके बाद यह फोन 15,990 रुपए में सेल के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Flipkart Diwali Sale Diwali Sale Flipkart Sale Flipkart Big Diwali Sale best discount on smartphone discount on smartphones vivo v9 pro redmi note 5 pro LG G7 ThinQ Offers redmi note 5 pro review redmi note 5 pro price redmi note 5 pro amazon redmi note 5 pro india redmi note 5 pro specs lg g7 thinq review lg g7 thinq price Technology Gadget News India News फ्लिपकार्ट दिवाली सेल दिवाली सेल फ्लिपकार्ट सेल डिस्काउ�