Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Flipkart और Samsung ने निकाली धमाकेदार सेल, सस्ते दामों पर खरीदें प्रोडक्ट्स, जानें इसके बारे में

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्रहाकों के लिए एक धमाकेदार सेल को आयोजित किया है। फ्लिपकार्ट ने इस सेल को एप्पल वीक का नाम दिया है और साथ ही यह सेल 6 दिन तक चलेगी।

Flipkart और Samsung ने निकाली धमाकेदार सेल, सस्ते दामों पर खरीदें प्रोडक्ट्स, जानें इसके बारे में
X

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने ग्रहाको के लिए एक धमाकेदार सेल को आयोजित किया है, फ्लिपकार्ट ने इस सेल को एप्पल वीक का नाम दिया है और साथ ही यह सेल 6 दिन तक चलेगी।

वहीं ग्रहाको के पास भी एक खास मौका है, जिसमें वह अपने पसंदीदा एप्पल के प्रोडक्ट्स खरीद सकते है। इस सेल के साथ ही सैमसंग ने एक और सेल का आयोजन किया है, जिसे समर फेस्ट सेल का नाम दिया है।

ये भी पढ़े: Volvo XC40 जुलाई में होगी लॉन्च, Audi Q3 को कड़ी टक्कर, जानें इसके फीचर्स

सैमसंग की यह सेल उनके ऑनलाइन स्टोर पर 22 मई से लेकर 28 मई तक चलेगी। इस समर फेस्ट सेल में ग्रहाक अपनी पसंद के सैमसंग प्रोडकट्स कम दाम पर खरीद सकते है।

फ्लिपकार्ट की एप्पल वीक सेल

एप्पल इस सेल में अपने प्रोडकट्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है, इसके साथ ही आईफोन, मैकबुक, आईपैड्स, एयरपॉड्स और एप्पल वॉच जैसे प्रोडक्ट्स शामिल है। वहीं कंपनी आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर अपने कुछ प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया है।

आईफोन 10

एप्पल ने अपने प्रोडक्ट आईफोन 10 को 85999 रुपये के डिस्काउंट पर अपने ग्रहाको के लिए दे रहा है, वहीं 64 जीबी मॉडल पर करीब 4000 रुपये की भारी छुट मिली है।

आईफोन 8 और 8 प्लस

इस सेल में कंपनी ने आईफोन 8 को 62999 रुपये के डिस्काउंट पर बेच रहा है और यह कीमत 64 जीबी के मॉडल की है। आईफोन 8 प्लस को 72999 रुपये की तीमत पर भेज रहा है।

आईफोन SE

इस सेल में आईफोन एसई को कंपनी ने 17999 रुपये की कीमत पर बेच रही है।

अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स

1. एप्पल एयरपॉड्स ब्लूटूथ हेडसेट (माइक के साथ) 11499 रुपये में मिल रहा हैं।

2. एप्पल टीवी 32GB मॉडल A 1625 ब्लैक 14698 रुपये में मिल रहा है।

3. एप्पल वॉच सीरीज 20900 रुपये में मिल रही है।

4. एप्पल मैकबुक एयर कोर i5 5th जनरेशन 55990 रुपये में मिल रहा है।

बता दें कि इसके साथ ही सैमसंग ने भी अपने ग्रहाको के लिए समर फेस्ट सेल का आयोजन किया है, जो कि 22 मई से लेकर 28 मई तक चलेगा। इस सेल के दौरान ग्रहाक अपने मनपसंद प्रोडक्ट्स को काफी कम दामों पर खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़े: खुशखबरी: Jio, Airtel और BSNL ने किए सबसे सस्ते प्रीपेड पैक लॉन्च, जाने कौन सा प्लान है आपके लिए अच्छा

सैमसंग समर फेस्ट सेल

कंपनी इस सेल में अपने गियर एस3, गियर स्पोर्ट और गियर फिट 2 को भारी डिस्काउंट पर बेच रही है, वहीं स्मार्टवॉच को 19 प्रतिशत के डिस्काउंट पर बेच रही है। कंपनी अपने स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस के कवर्स और केस को 51 प्रतिशत के डिस्काउंट पर बेच रही है।

इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा 50 प्रतिशत की छुट

इस सेल में सैमसंग यू प्लेक्स हेडफोन्स, लेवल एक्टिव हेडफोन्स, फास्ट चार्जिंग के साथ अन्य प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है।

अधिका जानकरी के लिए इस लिंक पर करे क्लिक- 'फ्लिपकार्ट एप्पल वीक' और 'सैमसंग समर फेस्ट सेल'

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story