जियोफोन फर्स्ट इम्प्रेशन: जानें क्या हैं जियोफोन के प्लस और माइनस प्वाइंट्स
जियोफोन के कई प्लस प्वाइंट सामने आए हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 Sep 2017 4:39 PM GMT
रिलायंस जियो ने इस वर्ष जियोफोन पेश किया जिसके फर्स्ट इम्प्रेशन सामने आ गए हैं। जियो का ये फीचर फोन ग्राहकों के लिए एकदम मुफ्त है। इसे खरीदने के लिए शुरूआत में 15,00 रुपए देने होंगे लेकिन ये वापस लौटा दिया जाएगा।
जियोफोन एक फीचर फोन है और स्टेंडर्ड कैंडी बार डीजाइन के साथ बनाया गया है। यह छोटा बटन वाला फोन है और इसे हाथों में पकड़्ना बहुत आसान है। इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि जियोफोन का बैटरी बैकअप बेहतरीन है।
इसे भी पढ़ें: चोरी हुए मोबाइल ढूंढना होगा आसान, सरकार ने उठाया ये कदम
इस फोन की बिल्ड क्वलिटी इसकी कीमत के हिसाब से सही है। इसके किनारे राउंड हैं जिसके कारण इसे आसानी से पकड़ा जा सकता है। वजन में ये बहुत हल्का है। इस फोन की स्क्रीन 2.4 इंच की है और इसका रिजॉल्यूशन 240x 320 पिक्सल है। इसके साथ ही स्क्रीन के नीचे दो फंक्शन बटन भी हैं। फोन में क्लिक होने वाली डी-पैड, कॉसल और डिस्कनेक्ट बटन नंबर पैड है।
क्लिक करने पर बटन अच्छा फीडबैक देती है। जियोफोन पर आप जियो के नेटवर्क से जुड़े रहेंगे तो आपको अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story