FIFA World Cup 2018: फैंस को मिलेगी इन 3 एेप्स पर लाइव स्कोर से लेकर वीडियो और फुटबॉल की हर खबर
फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरूआत हो चुकी है, इसकी साथ ही दुनिया भर के फुटबॉल के फैंस इस टूर्नामेंट पर नजर बनाए हुए है और साथ ही भारत में फुटबॉल के फैंस के सर पर भी इसका बुखार सर चढ़ कर बोल रहा है।

फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरूआत हो चुकी है, इसकी साथ ही दुनिया भर के फुटबॉल के फैंस इस टूर्नामेंट पर नजर बनाए हुए है और साथ ही भारत में फुटबॉल के फैंस के सर पर भी इसका बुखार सर चढ़ कर बोल रहा है।
इसके साथ ही पूरी दुनिया में फुटबॉल का प्रसारण किया जा रहा है, लोग भी इसको काफी पसंद कर रहे है। आज हम फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक एेसी जानकारी लाए है, इनको काफी पसंद आएगी।
हम एेसे तीन एेप बताने जा रहे है, जिसकी वजह से फुटबॉल के फैंस हर मैच का लाइव स्कोर देखने के साथ ही वीडियो और फुटबॉल से जुड़ी हर खबर की जानकारी ले सकते है-
FIFA
फीफा एक एेप है जिसमें फुटबॉल से जुड़ी सारी खबर मौजूद है, इसके साथ ही करीब 1 करोड़ यूजर्स ने इस एप को डाउनलोड किया है। वहीं इस एेप को प्ले स्टोर पर 4.1 की रेटिंग मिली है।
फीफा एेप का साइज 3.2 एमबी है। अगर इसके फीचर की बात करें तो यह एेप ऑफिशियल है, वहीं इस एेप में वर्ल्ड कप के सारे मैच की खबर से लेकर हाईलाइट्स और एक्सक्ल्यूसिव वीडियो मौजूद है।
Fotmob
यह एेप सिर्फ फुटबॉल की जानकारी देता है, वहीं इस एेप को करीब 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। वहीं प्ले स्टोर पर इस एेप को 4.7 स्टार की रेटिंग मिली है। इसका साइज 12 एमबी है।
इस एेप की फीचर की बात करें तो इस एेप में लाइव स्कोर, वीडियो हाइलाइट से लेकर टीम और मैज की सारी जानकारी दी है। इसके साथ ही इस एेप में टीम प्रीडिक्शन का भी फीचर है।
All Football - Latest News & Videos
यह एेप फुटबॉल की ही जानकारी देता है, वहीं प्ले स्टोर पर इस एेप को 4.6 स्टार की रेटिंग मिली है। यह एेप फुटबॉल की हर खबर की जानकारी देता है, इसके साथ ही लाइव मैच का स्कोर बताता है और इसके साथ ही हर मैच की डिटेल भी देता है। वहीं इस एेप का साइज 10 एमबी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App