भारत की FDI में निवेश में 7 फीसद तक गिरा, अप्रैल से लेकर दिसंबर तक में आए इतने अरब डॉलर
भारत में विदेशी निवेश यानि एफडीआई के वित्त वर्ष के अप्रैम और दिसंबर के महीने में 7 प्रतिशत गिरकर 33.49 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। साथ ही यह जानकारी भारत की उद्योग मंत्रालय ने जारी किया है।

भारत में विदेशी निवेश यानि एफडीआई के वित्त वर्ष के अप्रैम और दिसंबर के महीने में 7 प्रतिशत गिरकर 33.49 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। साथ ही यह जानकारी भारत की उद्योग मंत्रालय ने जारी किया है।
ये है Whatsapp की अब तक की सबसे बेस्ट ट्रिक्स, आपके आएंगी बेहद काम, जानें यहां
वहीं, बीते वित्त वर्ष में अप्रैल और दिसंबर में एफडीआई के जरिए भारत में 35.94 अरब डॉलर आए थे। साथ बता दें कि देश के इन अहम क्षेत्रों में सबसे ज्यादा निवेश हुआ है।
जिसमें सेवा क्षेत्र में 5.91 अरब डॉलर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर में 4.75 अरब डॉलर, दूरसंचार में 2.29 अरब डॉलर, ट्रेडिंग में 2.33 अरब डॉलर, रसायन क्षेत्र में 6.05 अरब डॉलर समेत वाहन उद्योग में 1.81 अरब डॉलर शामिल हैं।
वित्त वर्ष के नौ महीनों में भारत में सिंगापुर ने सबसे ज्यादा निवेश किया है। सिंगापुर ने भारत में 12,97 अरब डॉलर निवेश किेए है।
सिंगापुर के बाद भारत में मॉरीशस ने 6 अरब डॉलर, नीदरलैंड ने 2.95 अरब डॉलर, जापान ने 2.21 अरब डॉलर, अमेरिका ने 2.34 अरब डॉलर और ब्रिटेन ने 1.05 अरब डॉलर निवेश किए हैं।
आप भी तुरंत हटाएं अपने लैपटॉप में से ये 4 चाजें, नहीं तो होगी जानकारी लीक
अगर भारत में विदेशी निवेश इस ही तरह गिरता रहा, तो भारत के भुगतान संतुलन पर बड़ा दवाब पड़ सकता है और रुपए की कीमत पर भी असर पड़ सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- India FDI Foreign direct investment Indian Government PM Modi Narendra Modi Modi Government government of india ministry of commerce industry foreign direct investment in india foreign direct investment pdf foreign direct investment policy foreign direct investment ppt foreign direct investment in india pdf foreign direct investment project foreign direct investment portfolio investment foreign direct investment confidence index foreign direct investment in india 2018 Business News In Hind