Facebook डाटा लीक मामला : फेसबुक को जल्द लग सकता है करोड़ों डॉलर का जुर्माना
एक बार फिर से दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook विवादों में घिरी नजर आई है। दरअसल सोशल मीडिया कंपनी Facebook पर एक बार फिर से डाटा लीक का आरोप लगा है।

एक बार फिर से दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook विवादों में घिरी नजर आई है। दरअसल सोशल मीडिया कंपनी Facebook पर एक बार फिर से डाटा लीक का आरोप लगा है।
ये कंपनी अपने यूजर्स को दे रही है 90GB डेटा Free, जानें कैसे उठाएं लाभ
फेसबुक पर 8.7 करोड़ यूजर्स के डाटा को किसी अन्य कंपनी के साथ शेयर करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पर इस मामले को लेकर अरबों करोड़ो का फाइन भी लग सकता है। साथ ही यह डाटा लीक का मामला पॉलिटिकल कंसल्टिंग कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका से जुड़ा है।
यह जानाकारी मिली है कि फेसबुक ने अपने यूजर्स की पर्सनल जानकारी को कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर की थी। डाटा लीक मामले की जांच कर रही टीम फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने कहा है कि 2011 में फेसबुक ने सेफगार्ड नियमों को तोड़ा था।
बता दें कि पहले भी फेसबुक पर डाटा लीक का आरोप लग चुका है। फेसबुक ने 2018 में कैंब्रिज एनालिटिका के साथ अपने यूजर्स की पर्सनल जानकारी को शेयर किया था, जिसके चलते है फेसबुक पर 5 लाख पाउंड का जुर्मना लगा था।
पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए Whatsapp पर लगाएं ये टॉप 10 स्टेट्स
यह फाइन फेसबुक पर ब्रिटेन की सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) ने लगाया था। इस मामले पर सूचना आयुक्त कार्यालय ने कहा था कि फेसबुक ने 20007 से लेकर 2014 तक यूजर्स की पर्सनल जानकारी को बिना यूजर्स की अनुमति के इस्तेमाल किया था और एप्लिकेशन डेवलपरों को बेचा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Facebook Multi Billion Dollar Fine Personal Data Leak Mark Zukerberg Cambridge Analytica Data Leak facebook fine Facebook Cambridge Analytica personal data leakage personal data leak malaysia personal data leak south africa Facebook Data Leak facebook data leak case facebook data leak 2018 facebook data leak case study facebook data leak wiki facebook data leak news in hindi facebook data leak company mark zuckerberg wife mark zuckerberg net worth mark zuckerberg sister mark zuckerberg