Facebook ने महिला कर्मियों के यौन उत्पीड़न को लेकर नियमों किए बड़े बदलाव, जानें सबकुछ
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने अपनी महिला कर्मियों के लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। फेसबुक ने महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के केस में मध्यस्थता की मदद से केस सुलझाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook ने अपनी महिला कर्मियों के लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। फेसबुक ने महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के केस में मध्यस्थता की मदद से केस सुलझाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इससे पहले दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल ने कर्मियों के लिए नियमों में बड़े बदलाव किए थे।
ये भी पढ़े: इन तरीकों से बचाएं अपनी पर्सनल Whatsapp चैट, जानें इनके बारे में
फेसबुक की ओर से कार्यस्थल से जुड़े नियमों में किए गए इस बदलाव से अब कंपनी के कर्मी यौन उत्पीड़न के मामलों की शिकायत सीधा अदालत में कर सकते हैं।
फेसबुक के कॉरपोरेट मीडिया निदेशक एंथनी हैरिसन ने कहा है कि आज हम अपनी नए ऑफिस संबंध नीति पेश कर रहे हैं और मध्यस्थता से जुड़े समझौतों की टेस्ट कर रहे हैं, जिससे यौन उत्पीड़न के केस में मध्यस्थता कर्मियों के लिए अनिवार्य शर्त न होकर महज एक ऑप्शन बन जाए।
उन्होंने आगे कहा है कि हम यौन उत्पीड़न के केस को बहुत गंभीरता से लेते हैं।
इसके साथ ही फेसबुक ने कंपनी के एक कर्मी के किसी दूसरे कर्मी से प्रेम संबंधों को लेकर भी अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव किए है। अब वरिष्ठ स्तर के अधिकारियों को मानव संसाधन विभाग को बताना होगा कि वे कंपनी के किसी अन्य कर्मी से प्रेम संबंध में हैं।
ये भी पढ़े: ये हैं Airtel और Jio के बेस्ट डेटा प्लान्स, जानें कैसे उठाएं लाभ
बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भी ऑफिस में यौन उत्पीड़न के मामलों में जुड़े नियमों में कई बड़े बदलाव किए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Facebook Sexual Harassment Rules Regulations Policy orking women sexual harassment at workplace sexual harassment policy google sexual harassment policy Google Google Apps facebook log in facebook lite facebook account facebook search facebook status facebook app Tech Tips Technology Gadget News India News फेसबुक यौन उत्पीड़न पॉलिसी रूल्स रेगूल्यूशन गूगल गूगल ऑफिस टेक खबर टेक्नोलॉ