Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Exit Poll 2018 : आंकड़े आते ही शेयर बाजार ने लगाई छलांग, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

बीते तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार एग्जिट पोल 2018 (Exit Poll) के कारण संभला हुआ दिखाई दिया। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया।

Exit Poll 2018 : आंकड़े आते ही शेयर बाजार ने लगाई छलांग, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
X

बीते तीन दिनों की गिरावट के बाद बाजार एग्जिट पोल 2018 (Exit Poll 2018) के कारण संभला हुआ दिखाई दिया। शुक्रवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने अच्छा प्रदर्शन किया। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 361.12 अंकों की तेजी के साथ 35,673.25 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 92.55 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी देखी गयी और वह 10,693.70 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख, कच्चे तेल के दाम में कमी और कोटेक बैंक के शेयरों में उछाल के चलते स्थानीय शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। वहीं निफ्टी-50 में शुमार 50 शेयरों में से 33 हरे निशान पर और 17 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए हैं। निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.21 फीसद और स्मॉलकैप 0.06 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ।

इनके शेयर लुढ़के

अडाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, मारूति, एचयूएल, एलएंडटी, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी तीन प्रतिशत तक चढ़े। सन फॉर्मा, कोल इंडिया, यस बैंक, पावर ग्रिड और एनटीपीसी के शेयर दो प्रतिशत तक लुढ़क गए।

रुपए में आया सुधार

दिन के कारोबार में अमेरिका डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे के सुधार के साथ 70.66 रुपये पर रहा। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख का असर भी भारतीय शेयर बाजारों में देखने को मिला।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

निफ्टी ऑटो 0.89 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 1.41 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.63 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.21 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल, 0.46 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.04 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियालिटी 0.50 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर

आज के कारोबार में कोटक बैंक 8.84 फीसद की तेजी, बजाज फिनांस 3.17 फीसद की तेजी, अडानी पोर्ट्स 2.76 फीसद की तेजी, बजाज ऑटो 2.33 फीसद की तेजी और बज फिनांस 2.22 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं।

वैश्विक बाजार का हाल

शुक्रवार को दिन के 9 बजकर 30 मिनट पर जापान का निक्केई 0.44 फीसद की तेजी के साथ 21595 पर, चीन का शांघाई 0.08 फीसद की तेजी के साथ 2607 पर, हैंगेसेंग 0.24 फीसद की तेजी के साथ 26219 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.18 फीसद की तेजी के साथ 2072 पर कारोबार कर रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story