Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

5G सर्विस के लिए अब ''नो वेट'', इन कंपनियों ने की अहम साझेदारी

बेंगलूरू में पहले से ही MIMO यानि 4G+ सर्विस लॉन्च हो चुकी है।

5G सर्विस के लिए अब नो वेट, इन कंपनियों ने की अहम साझेदारी
X

अगर आप 4G सर्विस से उब गये हैं और 5G सर्विस का आनंद लेना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। स्वीडन की दूरसंचार उपकरण निर्माता Ericsson ने शुक्रवार को कहा कि उसने दूरसंचार कंपनी भारती Airtel के भारतीय परिचालन के लिए 5G Technology का समझौता किया है।

यह भी पढ़ें- Mercedes GLA और Audi Q3 को टक्कर देगी यह कार, जबदस्त फीचर्स से है लैस

Ericsson के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और व्यापार प्रमुख नूनजियो मर्टिलो ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, वैश्विक स्तर पर हमारे 36 कंपनियों के साथ समझौते (एमओयू) हैं। भारत में हमने 5G के लिए हाल ही में भारती Airtel के साथ करार किया है। उन्होंने हालांकि इस सौदे के वित्तीय पहलुओं की जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें- 6,500 रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ जबरदस्त कैमरे वाला यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Ericsson इस भागीदारी के तहत एयरटेल के साथ मिलकर काम करेगी ताकि अगली पीढ़ी की दूरसंचार Technology 5G के नेटवर्क के लिए रणनीतिक प्रारूप आदि बनाया जा सके। Ericsson 4G के सेवा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में पहले ही भारती Airtel के साथ मिलकर काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि Airtel ने इसी साल ऐसा एक समझौता दूरसंचार उपकरण बनाने वाली Nokia के साथ किया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story