ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी ''बैक गियर'' वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
आपने कारों, बसों एवं ऑटो रिक्शा में बैक गियर देखा होगा लेकिन हम आज आपको एक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसमें बैक गियर भी दी गई है।

आपने कारों, बसों एवं ऑटो रिक्शा में बैक गियर देखा होगा लेकिन हम आज आपको एक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसमें बैक गियर भी दी गई है। ये स्कूटर भारत में ही बनी है और इस बार के ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी।
आपको बता दें कि गुरूग्राम की एक स्टार्टअप कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स ने फ्लो स्कूटर लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी इस अनोखे स्कूटर को ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च करेगी। यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी जिसमें पावरफुल 2.1 किलोवॉट का इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
रिवर्स गियर के साथ हुआ लॉन्च
इस स्कुटर की सबसे बड़ी खासियच यह है कि इसमें रिवर्स गियर दी गई है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर को खासतौर पर महिलाओं एवं बुजुर्गों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इस स्कूटर के अन्य खासियतों की बात करें तो ये काफी हल्का है। इसका वजन मात्र 85 किलो है।
एक बार चार्ज करने पर चलेगी 80 किमी
इतने कम वजन होने के बावजूद भी इस स्कूटर पर 150 किलो तक का भार आसानी से ढ़ोया जा सकता है। वजन में हल्का होने की वजह से इसे कोई भी आसानी से चला सकता है। कंपनी के दावों के मुताबिक इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किमी तक चला सकते हैं। इस स्कूटर की अधिकतम रफ्तार 60 किमी प्रतिघंटा है।
आधुनिक फीचर से होगी लैस
अन्य फीचर्स पर गौर करें तो ट्वेंटी टू मोटर्स ने फ्लो में क्रूज़ कंट्रोल, एलसीडी डिस्प्ले, काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर दिए हैं। इसके अलावा आप इसकी एलईडी लाइट्स को प्रोग्राम भी कर सकते हैं। यह स्कूटर मोबाइल ऐप से जुड़ा है, ऐसे में आप इसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और एप के जरिए ही इसमें आने वाली खराबी का पता लगा सकते हैं।
कीमत
साथ ही इसे जियो फैंसिंग तकनीक की मदद से आप इसे एक सीमित दायरे के भीतर चलने के लिए प्रोग्राम कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 60 हजार रुपए रखी है।
यह भी पढ़ें- एक्साइज ड्यूटी बढ़ने से मोबाइल फोन बाजार में मचा कोहराम, इन कंपनियों के फोन होगें मंहगे
यह भी पढ़ें- 4जी फीचर के साथ लॉन्च हुआ नोकिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, जानें कीमत एवं फीचर्स
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App