ईबे इंडिया लाया बिग डील सेल, हर प्रॉडक्ट पर भारी छूट
ईबे बिग डील सेल 20 सितंबर से 1 अक्टूबर यानी 12 दिनों तक चलेगी।

फेस्टिव सीजन के शुरू होते ही ऑनलाइन मार्किट की शॉप बिग डील सेल ला रही है। फिल्लीप कार्ट, अमेजॉन, शॉप क्ल्यू और ईबे इंडिया जैसी कई ऑनलाइन वेबसाइट इन दिनों प्रोडक्ट पर भारी छूट है।
इस सीरीज में ईबे इंडिया की बिग डील सेल 20 सितंबर से शुरू हो चुकी है। बिग डील सेल में ग्राहकों को रिबॉक्स्ड, टेक, होम एवं लिविंग, क्लोदिंग और एसेसरीज सेगमेंट में उत्पादों की व्यापक श्रृंखला पर 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है।
बिग डील सेल में एप्पल, शाओमी, सैमसंग और मोटोरोला ब्रांड्स के रिबॉक्स्ड मोबाइल फोन पर भारी छूट दे रही है। इस सेल में क्लोदिंग एवं एसेसरीज, हेल्थ एवं ब्यूटी, टेक एसेसरीज, होम एवं लिविंग तथा फिटनेस एवं स्पोर्ट्स में नॉन-ब्रांडेड उत्पाद भी शामिल हैं, जो ईबेडॉटइन पर उपलब्ध होंगे।
ईबे बिग डील सेल 20 सितंबर से 1 अक्टूबर यानी 12 दिनों तक चलेगी, जिसमें ग्राहक इन प्रॉडक्ट पर मिलने वाली छूट का फायदा उठा सकते हैं। ईबे इंडिया की मार्केटिंग निदेशक शिवानी सूरी ने कहा कि बिग डील सेल का लक्ष्य ग्राहकों को ईबेडॉटइन पर की गई खरीदी पर अधिकतम फायदा प्रदान करना है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App