Amazon और Flipkart ने पांच दिनों में कमाए 15 हजार करोड़ रुपए, जानें पूरी रिपोर्ट
देश की ई-कॉमर्स कंपनियां Amazon और Flipkart ने पिछले पांच दिनों अपनी अब तक की सबसे बेस्ट सेल का आयोजन किया था। इसके साथ ही इन सेलों में कंपनियां अपने प्रोडेक्ट्स पर खास ऑफर्स दे रही हैं।

देश की ई-कॉमर्स कंपनियां Amazon और Flipkart ने पिछले पांच दिनों अपनी अब तक की सबसे बेस्ट सेल का आयोजन किया था। इसके साथ ही इन सेलों में कंपनियां अपने प्रोडेक्ट्स पर खास ऑफर्स के साथ बिग डिस्काउंट्स दे रही थी।
इसके साथ इस सेल के दौरान कंपनियों ने 15 हजार करोड़ का प्रोफिट कमाया है। वहीं दोनों कंपनियों ने स्मार्टफोन्स, फैशन और दुसरे प्रोडेक्ट्स पर बहुत प्रोफिट कमाया है।
ये भी पढ़े: सिर्फ 90 सेकेंड में मिलेगा 60 हजार का लोन, फॉलो करें ये स्टेप्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, 9 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक दोनों ही कंपनियों ने कुल 15 हजार करोड़ रुपए का प्रोफिट अर्न किया है। अगर पिछले साल के प्रोफिट की बात करें तो कंपनियों ने इस साल 64 प्रतिशत ज्यादा प्रोफिट कमाया है। वहीं पिछले साल दोनों ही कंपनियों ने 10,325 करोड़ रुपए का प्रोफिट कमाया था।
एमेजन इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा हैं कि ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल ने पहले 36 घंटों में ही पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
उन्होंने आगे कहा हैं कि इस साल हमारे साथ नए ग्राहक ज्यादा संख्या में जुडे़ जिसमें छोटे शहर काफी ज्यादा थे। हमने इन 4 दिनों में कुल 99 प्रतिशत पिन कोड से ऑर्डर लिए है। जिसमें ज्यादातर स्मार्टफोन और फैशन के ऑर्डर ज्यादा थे।
ये भी पढ़े: BSNL ने पेश किया एसटीवी-78 रुपए का डेटा प्लान, यूजर्स को मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा फ्री
वहीं दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट की अगर बात करें तो पूरे भारत की ई-कॉमर्स बाजार में 70 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। जिसमें फ्लिपकार्ट का 5 दिनों का बिग बिलियन डेज़ शामिल था। बता दें कि वॉलमार्ट ने ऑनलाइन फैशन मार्केट में 85 प्रतिशत शेयर पर अपना कब्जा किया है, तो वहीं इसके साथ ही 75 प्रतिशत स्मार्टफोन या बड़े कैटेगरी पर कब्जा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Festival Sale Amazon Flipkart Amazon Great Indian Festival Flipkart Big Billion Days E-Commerce Company Big Sales Disscounts Offers amazon prime video amazon echo amazon seller amazon offers amazon mobile amazon great indian sale amazon alexa speaker amazon app install flipkart customer number flipkart track order flipkart seller flipkart big billion days flipkart tracking flipkart shoes flipkart plus Tech Guide Technology Gadget News India News फेस्टिवल सेल अमेजन फ्ल�