अब लॉकडाउन खुलने के बाद ही ऑनलाइन शॉपिंग साइटों से खरीद सकेंगे लैपटॉप, मोबाइल व अन्य गैर जरूरी सामान
20 अप्रैल 2020 से बुकिंग लेने और (Items Delivery) सामान डिलीवरी करने के आदेशों की छूट को सरकार ने लिया वापस। अब लॉकडाउन के बाद ही ई कॉमर्स कंपनियां पहुंचा सकेंगी गैर जरूरी सामान

देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 24 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) किया हुआ है। इतना ही नहीं मॉल से लेकर फैक्ट्री, शोरूम और (Online E-Commerce Companies) ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों को भी बंद किया गया है। इसकी वजह से लोगों को सिर्फ जरूरी सामान जैसे सब्जी, आटा, या डेयरी प्रॉडक्ट ही मिल पा रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को घोषणा कि थी कि 20 अप्रैल से कोरोना का खतरा कम होते देख कुछ फैक्ट्री से लेकर ऑनलाइन सामान में गैर जरूरी चीजों की डिलीवरी (Home Delivery) को चालू कराया जाएगा। इसके लिए ई-कॉमर्स साइट्स (Flipkart, Amazon, Snapdeal) समेत ऑनलाइन साइट्स (Online Sites) पर गैर जरूरी सामान जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप, फ्रीज और एसी समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री शुरू होने की उम्मीद बनी थी, लेकिन गृह मंत्रालय ने इस पर बैठक कर रोक लगा दी है।
अब लॉकडाउन से पहले नहीं मिल सकेगा मोबाइल, लैपटॉप या इलेक्ट्रॉनिक सामान
लॉकडाउन के बीच 20 अप्रैल 2020 में ही (Mobile) मोबाइल, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान (Electronic Items) लेने की तैयारी में जुटे लोगों को यह सामान नहीं मिल पाएग। उन्हें अब लॉकडाउन खुलने का इंतजार करना पडेगा। इसकी वजह संभावना है कि अब सरकार लॉकडाउन खोलने यानि 3 मई के बाद ही ऑनलाइन कंपनियों को गैर जरूरी सामान के बिक्री से लेकर डिलीवरी की अनुमति देगी।
गृह मंत्रालय में रविवार को जारी किये आदेश, कंपनियों की तैयारी हुई खराब
गृह मंत्रालय के पहले आदेशों को मानते हुए जहां ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियां 20 अप्रैल से ही मोबाइल, लैपटॉप समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बेचने की तैयारी में जुटे थे। इसबीच ही रविवार को उन्होंने गृहमंत्रालय से आए नये आदेशों को देख अपनी इन तैयारियों पर ब्रेक लगाना पडा। इसमें साफ किया गया कि अभी ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनियों को 20 अप्रैल से इलेक्ट्रॉनिक (Electronic Companies) से लेकर गैर जरूरी सामान की बुकिंग और डिलीवरी को रोक दिया गया है। गृह मंत्रालय (Home Ministry) द्वारा रविवार को जारी आदेश के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियां केवल जरूरी इस्तेमाल होने वाली चीजों को ही बेच सकेंगी।