Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ये है ''मोस्ट ब्यूटीफुल बाइक'', जानें क्या है खास इस बाइक में

मिलान मोटरसाइकिल शो (EICMA) में इस बाइक को शोकेश किया गया था।

ये है मोस्ट ब्यूटीफुल बाइक, जानें क्या है खास इस बाइक में
X

लग्जरी और पावरफुल स्पोर्टस बाइक बनाने वाली कंपनी डुकाटी मोटर्स ने मिलान मिलान मोटरसाइकिल शो (EICMA) में अपनी इस बाइक को शोकेश किया था। इस सुपरबाइक को मोटरसाइकिल शो की रानी (क्वीन) घोषित किया गया है। मिलान मोटरसाइकिल शो में आयोजित प्रतियोगिता में डुकाटी के इसी Panigale V4 बाइक को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। डुकाटी की इस सुपरबाइक ने शो में लोगों का दिल जीत लिया है।

यह भी पढ़ें- एयरटेल और कार्बन ने 1,799 रुपये में लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 4-जी स्मार्टफोन, जानें पूरा प्लान

बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

डुकाटी की तरफ से सीनियर डिजाइनर जुलिएन क्लेमेंट ने इस अवॉर्ड को लिया। इस प्रतियोगिता इटली की प्रसिद्ध मैगजीन Motociclismo ने आयोजित किया था। प्रतियोगिता में Panigale V4 को लोगों ने 61.17 फीसदी वोट दिए।

45वें मिलान मोटरसाइकिल शो में Panigale V4 सुपरबाइक को प्रदर्शित किया गया था, इस शो में यह बाइक लोगों के बीच खासा आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें- अब मोबाइल से फोटो क्लिक करते ही कर लें प्रिंट, लॉन्च हुआ ये पॉकेट प्रिंटर

जानते हैं इस सुपरबाइक में क्या है खास फीचर्स

डुकाटी की इस सुपरबाइक में सबसे पावरफुल V4 इंजन लगा हुआ है। यह बाइक 13,000 rpm पर 214 bhp पावर जनरेट करती है। इसके साथ ही यह बाइक 10,000 rpm पर 124 Nm टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। इस बाइक में डुकाटी पावर लॉन्च (DPL), डुकाटी क्विक शिफ्ट (DQS) स्टैंडर्ड इक्यूपमेंट लगे हैं। सिक्योरिटी के लिए इस सुपरबाइक में ABS सिस्टम दिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story