Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Ducati की नई बाइक multistrada 1260 हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

भारत में बाइक निर्माता कंपनी दुकाटी ने अपनी नई मल्टीस्ट्रेडा 1260 सीसी इंजन वाली बाइक को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में 1,262 cc एल-ट्विन DVT टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया है।

Ducati की नई बाइक multistrada 1260 हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
X

भारत में बाइक निर्माता कंपनी दुकाटी ने अपनी नई मल्टीस्ट्रेडा 1260 सीसी इंजन वाली बाइक को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में 1,262 cc एल-ट्विन DVT टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया है।

इसके साथ ही दुकाटी ने इस बाइक के दो वेरियंट में लॉन्च कर दिया है, जिसमें मल्टीस्ट्रेड 1260 के दाम 15.99 लाख रुपये रखी है और साथ ही ज्यादा स्पसिफिकेशन वाले मॉडल 1260 एस के दाम 18.06 लाख रुपये है।

कंपनी ने इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, एबीएस कॉर्नरिंग एबीएस के फीचर दिए है, वहीं दूसरी तरफ कई और खास फीचर्स है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक की स्क्रीन में मल्टीमीडिया सिस्टम दिया है, कॉर्नारिंग लैप्स, इलेक्टर्रीक शाहुक सस्पेशन दिया है।

डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है कि मल्टीटस्ट्रैड इनोवेशन के आठ सालो से इस मास्टरपीस का उत्पादन हुआ है, जो हर एडवेंचर उत्साही राइडर को एडवेंचरस राइडिंग का अनुभव देगा।

नई मल्टीस्ट्रेडा 1260 रेंज एक स्पोर्ट-टुअरिंग एंडवेंचर बाइक है, जो लंबी दूरी के सफर और मोड़ वाली सड़कों पर एक बेहतर और सुरक्षित अनुभव देगी।

अगर इस बाइक की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में फुल कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंशन कंसोल दिया है, इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में कई राइडिंग ऑपशन दिए है।

दुकाटी ने इस बाइक में 1,262cc टेस्टास्ट्रेटा DVT इंजन दिया है, जो 158 bhp की ताकट 129.5 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story