Ducati की Monster 797 plus लॉन्च, देगी सुजुकी जीएसएक्स 750 को टक्कर, जानें इसकी कीमत और फीचर
भारत में दुकाटी ने अपनी दमदार बाइक मॉन्सटर 797 प्लस को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही इस बाइक की कीमत 8.03 रुपये रखी है।

भारत में दुकाटी ने अपनी दमदार बाइक मॉन्सटर 797 प्लस को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही इस बाइक की कीमत 8.03 रुपये रखी है। इसके साथ ही दुकाटी का यह नया वेरियंट दुकाटी का पुराने वर्जन को रिप्लेस कर देगा।
कंपनी ने इस बाइक में फ्लाई स्क्रीन के साथ कलर कॉर्डिनेटेड पिलियन सीट काउल स्टैंडर्ड फिटमेंट दिया है, वहीं इन ऑप्शनल एक्सेसरी की कीमत करीब 36,000 रुपये है।
मॉन्सटर 797 की पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने 803 सीसी टि्न पावरप्लांट दिया है, इसके साथ ही यह इंजन 73 एचपी की पावर के साथ 67 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं कंपनी ने इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। नई मॉन्सटर 821 में इलेक्ट्रॉनिक विजार्ड्री फीचर नहीं दिया है, वहीं कंपनी ने इस बाइक में सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस फीचर दिया है।
बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि दुकाटी की नई बाइक मॉन्सटर 797 सीधी सुजुकी GSX-S750 टक्कर दे सकती है। सुजुकी ने इस बाइक की कीमत 7.45 लाख रुपये रखी है, वहीं इस बाइक में कंपनी ने 749 सीसी का इंजन दिया है।
जो कि 110 पीएस की पावर के साथ 81 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इस बाइक में 6 स्पीड गियर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App