Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब दुबई की पुलिस उड़ने वाली बाइक पर लगाएगी गस्त, ट्रिनिंग हुई स्टार्ट

दुबई की पुलिस को अब उड़ने वाली बाइक से ट्रेनिंग मिलनी शुरू हो चुकी है। वहीं जिस उड़ने वाली बाइक से दुबई पुलिस को ट्रेनिंग मिल रही है, उसका नाम होवरबाइक Hoversurf S3 है।

अब दुबई की पुलिस उड़ने वाली बाइक पर लगाएगी गस्त, ट्रिनिंग हुई स्टार्ट
X

दुबई की पुलिस को अब उड़ने वाली बाइक से ट्रेनिंग मिलनी शुरू हो चुकी है। वहीं जिस उड़ने वाली बाइक से दुबई पुलिस को ट्रेनिंग मिल रही है, उसका नाम होवरबाइक Hoversurf S3 है।

साथ ही इस बाइक को इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग (eVTOL) कहा जाता है। यह बाइक ग्राउंड के ऊपर उड़ सकता है और इस बाइक को दुबई की पुलिस उपयोग करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़े: IRCTC का कन्फर्म टिकट पर इस तरीके से बदले नाम, जानें पूरा प्रोसेस

रिपोर्ट के अनुसार, दुबई की पुलिस ने दो क्रू को यह बाइक चलाने की ट्रेनिंग दे रही है और इस बाइक को ऐसी जगह यूज किया जाएगा जहां पुलिस के लिए पहुंचना बहुत मुश्किल होगा।

लेकिन अब तक एक ही होवराइबक है, जिसको 2020 तक उपयोग किया जा सकता है। Hoversurf कंपनी ने दावा किया है कि अगर दुबई पुलिस इस बाइक को ऑर्डर करती है, तो हम 40 होवरबाइक तक दे सकते है।

होवरबाइक की कीमत

इस होवरबाइक की कीमत 150,000 डॉलर यानी करीब 1.8 करोड़ रुपए हो सकती है। इस बाइक को कार्बन फाइबर से बनाया है और इस बाइक का वजन 253 किलोग्राम है। कंपनी ने इस बाइक में वर्टिकली टेक ऑफ करने के लिए 4 रोटर्स लगाए गए हैं और कंपनी के अनुसार यह ग्राउंड से 16 फीट तक उड़ सकता है।

वहीं दूसरी तरफ स्पीड की बात करें तो होवरबाइक की स्पीड 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है। साथ ही यह एक पायलट के साथ सिर्फ 10-25 मिनट तक ही हवा में उड़ सकता है। होवरबाइक में एक खास फीचर भी है, जिसका नाम ड्रोन ऑप्शन है। इसकी मदद से इस बाइक को बिना पायलेट के भी उड़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़े: Nokia 106 (2018) लंबी बैटरी के साथ लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स

बता दें कि दुबई पुलिस के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल ब्रिगेडियर खालिद नसीर ने कहा है कि eVTOL को मुश्किल जगहों पर सबसे पहले पहुंचने के लिए हम इस बाइक का इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही इस बाइक को 2020 तक सही तरीके से यूज में ला सकते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story