खुशखबरी: दिवाली को खास बनाने के लिए Jio और BSNL ने पेश किए अपने शानदार डेटा प्लान्स, यूजर्स की होगी चांदी
दिवाली (Diwali 2018) का खास त्योहार आने वाला हैं, इसको ध्यान में रखकर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए एक बड़कर एक डेटा प्लान लॉन्च कर रही है।

दिवाली (Diwali 2018) का खास त्योहार आने वाला हैं, इसको ध्यान में रखकर सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए एक बड़कर एक डेटा प्लान लॉन्च कर रही है। साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान को अपडेट भी कर रही है। इस कड़ी में Jio और BSNL ने अपने डेटा प्लान्स पेश किए है, जिससे यूजर्स बहुत फायदा होने वाला है।
ये भी पढ़े: रेलवे चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने इंजन रहित ट्रेन से उठाया पर्दा, खास तकनीक से हैं लैस, जानें खुबियां
BSNL का स्पेशल डेटा प्लान
देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने दिवाली के खास अवसर पर 10 दिन का स्पेशल रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। BSNL के इस प्लान की कीमत 78 रुपए है और कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉल्स के साथ अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दे रही है।
इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को फ्री वीडियो कॉलिंग की सर्विस दे रही हैं।
Jio स्पेशल ऑफर
Jio ने दिवाली के खास अवसर पर अपने यूजर्स को फेस्टिव बोनांजा देने का ऐलान किया है, जिसके तहत कंपनी यूजर्स को 100 प्रतिशत तक का कैशबैक दे रही है। जियो का यह ऑफर 18 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक चलेगा। इसके साथ ही जियो ने 1,699 रुपए का प्लान पेश किया है।
ये भी पढ़े: OnePlus 6T स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स
इस प्लान के तहत यूजर्स को 547 जीबी डेटा के साथ अनलिमिडेट वॉयस कॉल्स की सुविधा दी जाएगी। साथ ही, यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी फ्री दिए जाएंगे है। इस प्लान की समय सीमा 365 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 100 प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Diwali 2018 Jio BSNL Prepaid Users Prepaid Plans Jio Plans BSNL Plans special recharge offer cashback offer data offers bsnl portal bsnl bill pay bsnl login bsnl online recharge bsnl wings bsnl plans jio plans info jio.com jio plans in karnataka jio plans in kerala Tech Guide Technology Telecom News India News दिवाली 2018 जियो बीएसएनएल प्रीपेड प्लान्स प्रीपेड यूजर्स ब्रोड बैंड प्लान्स �