डिजाइन चोरी मामले में कोर्ट ने Samsung को ठहराया दोषी, Apple को देने होंगे 3600 करोड़
एेपल और सैमसंग के बीच डिजाइन चोरी के मामले को लेकर अमेरिकी कोर्ट में केस चल रहा था, जिसमें कोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। एेपल और सैमसंग के बीच डिजाइन चोरी केस सात साल से चल रहा था, जिसमें कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।

एेपल और सैमसंग के बीच डिजाइन चोरी के मामले को लेकर अमेरिकी कोर्ट में केस चल रहा था, जिसमें कोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। एेपल और सैमसंग के बीच डिजाइन चोरी केस सात साल से चल रहा था, जिसमें कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।
कोर्ट ने डिजाइन चोरी मामले में सैमसंग को दोषी करार दिया है और एेपल को 3600 करोड़ का हर्जाना देने का आदेश दिया है।
2011 में एेपल की तरफ से सैमसंग पर केस दर्ज करवाया गया था और जिसमें एेपल ने आरोप लगाया था कि सैमसंग ने एेपल के पेटेंट आईफोन का डिजाइन चोरी किया था। शुरूआत में कोर्ट ने सैमसंग को दोषी करार दिया था, जिसके बाद कोर्ट ने सैमसंग को एक अरब डॉलर एेपल को हर्जाने के तौर पर देने का आदेश दिया था।
लेकिन सैमसंग ने इस हर्जाने का विरोध किया था और कहा था कि एेपल को दिए जाने वाले हर्जाने की रकम को कम किया जाना चाहिेए।
बता दें कि यह डिजाइन चोरी का केस 7 साल तक चला था, जिसमें कोर्ट ने सैमसंग के खिलाफ फैसला सुनाया है। डिजाइन चोरी केस जीतने के बाद एेपल ने बयान में कहा है कि हम कोर्ट के फैसले से काफी खुश है और हमारे लिए यह केस पैसों से ज्यादा अहम है।
एेपल ने सैमसंग पर आईफोन के तीन डिजाइन पेटेंट के साथ दो यूटिलिटी पेटेंट की चोरी का आरोप लगाया था, वहीं पेटेंट फंक्शन को नुकसान पहुचाने के मामले में भी सैमसंग पर करीब 34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App