हैप्पी न्यू ईयर 2018: नए साल में ये कंपनी देगी जियो से भी सस्ती ''अनलिमिटेड'' इंटरनेट
इस ब्राउजिंग एप के जरिए ग्राहक कम कीमत में भी असीमित इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें 3जी या 4जी नेटवर्क की कोई शर्त भी नहीं होगी।

मोबाइल इंटरनेट उत्पाद व सेवा प्रदाता कंपनी डेटाविंड का कहना है कि वह अपने ब्राउजर एप ‘मेरानेट’ जैसा उत्पाद निकट भविष्य में भारत में भी पेश करेगी। कंपनी के पेटेंट शुदा ब्राउजर एप ‘मेरानेट' के जरिए कम लागत में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कंपनी के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘हमने अपना पेटेंट शुदा ब्राउजिंग एप मेरानेट हाल ही में इंडोनेशिया में पेश किया।
हमारी ऐसा ही उत्पाद निकट भविष्य में भारत में पेश करने की योजना है।' कंपनी ने टाकोमसेल व हचिसन के साथ भागीदारी में इसी महीने ‘मेरानेट' ब्राउजर एप इंडोनेशिया में पेश किया।
इस ब्राउजिंग एप के जरिए ग्राहक कम कीमत में भी असीमित इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें 3जी या 4जी नेटवर्क की कोई शर्त भी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- जियो ने तोड़े टेलीकॉम जगत के सभी रिकार्ड, बनाए 16 करोड़ उपभोक्ता
देश में 4जी प्रौद्योगिकी के बढ़ते चलन और उसकी लागत संबंधी एक सवाल पर तुली ने कहा कि हाल ही में एक कंपनी द्वारा 4जी फीचर फोन पेश किए जाने के बाद इस प्रौद्योगिकी को अपनाने में तेजी आई।
लोग तेजी से अपना रहे 4जी
लोग तेजी से 4जी प्रौद्योगिकी वाले स्मार्टफोन आदि अपना रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि कम कीमत के चलते अब भी भारत में 2जी व 3जी प्रौद्योगिकी वाले उत्पादों के लिए व्यापक गुंजाइश है।
‘आकाश' टैबलेट के जरिए इस खंड में नयी लहर पैदा करने वाली डेटाविंडा 2जी/3जी वाले टैबलेट व स्मार्टफोन भी बना रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App