इस बड़ी कार निर्माता कंपनी का बड़ा बयान, ''भारत में 2030 तक चलेगी केवल इलेक्ट्रिक वाहन''

प्रमुख वाहन कंपनी Daimler AG का कहना है कि भारत में उसकी ग्राहकों की बदली जरुरतों पर निगाह है और वह विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दिए जाने के बारे में कंपनी का कहना है कि देश में इस खंड में उतरने के लिए जरूरी है कि उचित बुनियादी ढांचा मौजूद हो।
मर्सीडीज बेंज डेमलर एजी समूह का ही हिस्सा है। डेमलर ग्रुप एजी के प्रबंधक मंडल की सदस्य ब्रिटा सीगर ने बातचीत में यह जानकारी दी। वह मर्सीडीज बेंज कार्स के विपणन व बिक्री के लिए जिम्मेदार हैं।
उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि भारत 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी तरह अपनाए जाने पर जोर दे रहा है। भारतीय बाजार के लिए उचित माडल तैयार करते समय हम इसको ध्यान में रखेंगे।’
यह भी पढ़ें- अब चेहरे से भी हो सकेगा आधार का सत्यापन, UIDAI ने जारी किया नोटिफिकेशन
सीगर ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की सफल पेशकश के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे की जरूरत जताई। उन्होंने कहा, हमें देखना होगा कि विशेष रूप से ई- मोबिलिटी के लिए किस तरह का बुनियादी ढांचा तैयार हो रहा है। इस खंड में उतरने के लिए यह पूर्व शर्त है।
भारत की जरूरत व इच्छाएं बदल रही
उल्लेखनीय है कि भारत ने 2030 तक सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन चालित करने का लक्ष्य रखा है। भारतीय कार बाजार बाजार के भविष्य और कंपनी की तैयारियों संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्राहकों की जरूरत व इच्छाएं बदल रही हैं।
(भाषा- इनपुट)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Tags
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS