ग्राहकों को होगा बड़ा फायदा, अब रोज मिलेगा 3.2GB एकदम Free, ऐसे उठाएं लाभ
भारत में डेटा पैक्स की बाढ़ आ गई है, जिसकी वजह से सभी ग्राहकों के पास बेस्ट डेटा प्लान को चुनने में तोड़ी दिक्कत आती है। साथ ही सभी दूरसंचार कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक सस्ते डेटा प्लान पेश कर रही है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान को अपडेट भी कर रही है।

भारत में डेटा पैक्स की बाढ़ आ गई है, जिसकी वजह से सभी ग्राहकों के पास बेस्ट डेटा प्लान को चुनने में तोड़ी दिक्कत आती है। साथ ही सभी दूरसंचार कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक सस्ते डेटा प्लान पेश कर रही है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान को अपडेट भी कर रही है।
ये है Whatsapp की अब तक की सबसे बेस्ट ट्रिक्स, आपके आएंगी बेहद काम, जानें यहां
इस कड़ी में सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने सबसे किफायती डेटा प्लान को अपडेट किया है। बीएसएनएल ने 349 रुपए के डेटा प्लान को अपडेट किया है और साथ ही इसमें ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं दी है। चलिए जानते है बीएसएनएल के अपडेटेड प्लान के बारे में...
बीएसएनएल का 349 रुपए वाला प्लान
1. बीएसएनएल ने इस प्लान की वैधता सिर्फ 64 दिनों की है। इससे पहले इस प्लान की वैधता कम दिनों की थी, जिसको कंपनी बढ़ा दिया है।
2. बीएसएनएल ने अपने इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 3.2 जीबी डेटा दे रहा है, साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रहा है। लेकिन दिल्ली और मुंबई के ग्राहक इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल की सुविधा नहीं उठा सकेंगे।
3. बीएसएनएल के ग्राहक जमकर इस डेटा प्लान का फायदा उठा रहे है और साथ ही उन्हें इस्तेमाल के लिए ज्यादा डेटा मिल रहा है।
बीएसएनएल ने इससे पहले 98 रुपए के डेटा प्लान को अपग्रेड किया था। 98 रुपए के डेटा प्लान में बीएसएनएल ने समय सीमा समेत डेटा भी बढ़ा दिया था, जिसमें ग्राहकों को 1 जीबी से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है और इसकी वैधता भी बढ़ गई है।
आप भी तुरंत हटाएं अपने लैपटॉप में से ये 4 चाजें, नहीं तो होगी जानकारी लीक
बता दें BSNL के इस प्लान को टक्कर देने के लिए जियो के पास 349 रुपए का डेटा प्लान है। जियो के 349 रुपए के डेटा प्लान में ग्राहकों को 105 जीबी डेटा मिल रहा है और साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 70 दिनों की है। वहीं, जियो के इस प्लान के तहत ग्राहकों को 100 मैसेज के साथ अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Customers 3.2GB Free India Data Packs Telecom Companies Telecom Sector BSNL Jio BSNL Data Plans Prepaid Plans bsnl recharge bsnl prepaid recharge bsnl data plan bsnl offers bsnl net pack bsnl new plans bsnl customer care bsnleu bsnl strike bsnl plans bsnl landline bill bsnl broadband bsnl news bsnl recruitment bsnl online payment bsnl balance check bsnl broadband plans bsnl customer care number Telecom News Tech News In Hindi Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News