Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इस फोन को चुराना है नामुमकिन

इस स्मार्टफोन में है एंटी थेफ्ट फीचर जो इसे चुराने वाले की फोटो खींच लेता है।

इस फोन को चुराना है नामुमकिन
X

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी कोमियो ने भारत में अपना नया फोन Comio C2 लॉन्च किया है। महज 7 हजार रुपये की कीमत वाले इस फोन में है, एंटी थेफ्ट फीचर, स्कैच फ्री कवर, शानदार ऑडियो और दमदार बैटरी जैसी सुविधाएं।

इस फोन के सबसे खास फीचर एंटी-थेफ्ट की बात करें तो इस फीचर का यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है। दरअसल यह फीचर फोन के चोरी होने या अन्य यूजर द्वारा लॉक खोलने की स्थिति में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर नोटिफिकेशन भेजता है।

यह भी पढ़ें: वोडाफोन का ये प्लान उड़ा देगा सबके होश

यह फीचर फोन लॉक खोलने वाले की फोटो क्लिक कर लेता है। ऐसे में आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपके फोन को कोई दूसरा व्यक्ति ऑपरेट करने या चोरी करने की कोशिश कर रहा है। वहीं इस फोन में कॉल लॉग्स, मैसेजेज, कैलेंडर और कॉन्टैक्ट्स का बैकअप लेने वाले फीचर भी हैं।

ये हैं अन्य विशेषताएं

  • इस फोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 720x1280 पिक्सल है
  • फोन में मीडियाटेक का MTK6737 क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है
  • यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड नूगट 7.0 पर काम करता है
  • इस फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
  • इसमें एलईडी फ्लैश लाइट के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और सेल्फी के लिए भी 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है
  • फ्रंट कैमरे के साथ भी फ्लैश लाइट और ब्यूटी मोड भी दी गई है

यह भी पढ़ें: एयरटेल दे रहा है 50 जीबी डेटा, अनलिमिटेड डेली यूज़ के साथ

कीमत और ऑफर्स

इस फोन के साथ कंपनी बायबैक और अपग्रेड ऑफर दे रही है जिसके तहत आपको पुराने कोमियो फोन पर 40 प्रतिशत का निश्चित रिटर्न मिलेगा। इस फोन की कीमत करीब 7000 रुपये है जिसपर आपको इस ऑफर से 3000 रूपये तक का डिस्काउंट मिलता है। इसके अलावा फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिल रही है यानी फोन खरीदने के छह महीनों के अंदर यूजर उसकी स्क्रीन को रिप्लेस करा सकते हैं।

रिलायंस जियो की ओर से 309 या इससे ज्यादा के रिचार्जद पर हर महीने 5 जीबी डाटा फ्री मिलेगा। यह एक्स्ट्रा डाटा 4 महीने तक हर रिचार्ज पर मिलेगा। फोन को ऑफलाइन रिटेल स्टोर के अलावा स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, शॉपक्लूज और पेटीएम से खरीदा जा सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story