अब Free में मिलेगा इंटरनेट, इस कंपनी ने तैयार किया सैटेलाइट, जानें सब कुछ
आज के समय में हर एक व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। लेकिन एक वक्त था, जब लोगों के एक जीबी के लिए 100 रुपए का भुगतान करना पड़ता था।

आज के समय में हर एक व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। लेकिन एक वक्त था, जब लोगों के एक जीबी के लिए 100 रुपए का भुगतान करना पड़ता था। लेकिन अब टेलीकॉम कंपनी एक जीबी डेटा ट्राइल के तौर पर भी मुफ्त में देती है और डेटा प्लान्स भी काफी सस्ते हो गए है।
अब लोगों को फ्री में पूरी दुनिया में इंटरनेट मिलेगा। आइए जानते है पूरी खबर.....
Instagram का नया फीचर हुआ रोलआउट, यूजर्स अपनी स्टोरी अपने चुनिंदा लोगों के साथ कर पाएंगे शेयर
एक ऐसी सैटेलाइट को लॉन्च किया है, जिसकी मदद से पूरी दुनिया में Free में इंटरनेट की सुविधा देगी।
चीन की कंपनी ने लॉन्च की सैटेलाइट
चीन की कंपनी LinkSure Network ने एक सैटेलाइट तैयार की है, जिसके जरिए पूरी दुनिया में फ्री वाई-फाई की सर्विस दी जाएगी। इसके साथ ही झिंगुला सैटेलाइट सेंटर में तैयार किए जा रहे है और 2020 तक 10 सैटेलाइट लॉन्च करने का प्लान तैयार किया है। इसके साथ ही नए साल में इस सैटेलाइट को लॉन्च किया जाएगा।
ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल
जब यह सैटेलाइट लॉन्च हो जाएगी, इसके बाद लोग दुनिया की हर एक जगह में फ्री वाई-फाई को इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं अगर टेलीकॉम कंपनी यूजर्स को इंटरनेट सर्विस नहीं देती है, तो भी यह सैटेलाइट यूजर्स को फ्री की इंटरनेट सेवा देगी। कंपनी ने इस सैटेलाइट के लिए करीब 3000 करोड़ रुपए खर्च किए है।
Gionee का निकलने वाला है दिवाला, चैयरमैन ने जुए में हारे सारे पैसे, जानें सब कुछ
बता दें कि फेसबुक, गूगल के साथ स्पेस एक्स ने कई देशों में मुफ्त में इंटरनेट की सुविधा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Chinese Company Satellite Wifi Wifi Satellite wifi satellite receiver Free Wifi Free Internet LinkSure Network wifi satellite receiver wifi satellite dish wifi satellite speakers wifi satellite dish hack wifi satellite hotspot wifi satellite hotspot wifi satellite service chinese company in india chinese company in noida chinese company logos chinese company movie Tech Guide Technology Gadget News India News चीन की कंपनी सैटेलाइट वाई-फाई फ्री वाई