Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: इस एप की मदद से चुनाव आयोग में दर्ज कराएं शिकायत, जानें इसके बारे में

भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर लोगों की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। एप के शुरू होने के बाद सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: इस एप की मदद से चुनाव आयोग में दर्ज कराएं शिकायत, जानें इसके बारे में
X

भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप (सिटिजन विजिल एप) पर लोगों की शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। एप के शुरू होने के बाद सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

ये भी पढ़े: Flipkart Festive Dhamaka Days Sale: Nokia 6.1 Plus मिल रहा हैं सिर्फ 999 रुपए में, ऐसे खरीदें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं। राज्य में विधानसभा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

श्री साहू ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा निर्वाचन के दौरान एंड्रायड आधारित एप शुरू कर आचार संहिता के उल्लंघन पर त्वरित कार्रवाई के लिए सीधे आयोग को शिकायत पहुँचाने की व्यवस्था की है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस एप के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को भेजा जा सकता है। निर्वाचन के दौरान अगर किसी भी मतदाता को यह दिखता है कि आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो वे इस एप पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं।

इसके लिए शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लिकेशन डाउन लोड कर सीधे घटना की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हैं। मतदाता को रिझाने के लिए कोई उपहार बांटने, भड़काऊ भाषण देने समेत ऐसे ही किसी अन्य मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है।

महज एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है, एेसे में प्रत्याशीि अपने अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार में लगे हैं। लेकिन इसके बावजूद कई प्रत्याशी ऐसी कुछ हरकतें कर देते हैं, जो आदर्श आचार संहिता के खिलाफ होती है। लेकिन कई बार इसकी जानकारी आयोग तक नहीं पहुंच पाती।

ऐसी ही जानकारियों को आयोग तक पहुंचाने के लिए जनता को माध्यम बनाया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव और आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए एक एप लांच किया है। इस एप काना “सी विजिल” है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कियाजा सकता है।

इस एप में अगर आपकोकहीं कुछ भी गलत होता हुआ दिखता है तो आप इसके जरिए शिकायत को या वीडियो फूटेज भेज सकते हैं। आपकी शिकायत और जीपीएस लोकेशन जिला निर्वाचन आयोग के पास सीधे पहुंच जाएगी। जिला निर्वाचन के मानिटरिंग में लगे अधिकारी शिकायत को सीधे उस क्षेत्र के आस-पास मौजूद जो भी फ्लाइंग स्क्वायड की टीम है उसके पास भेज देंगे।

ये भी पढ़े: एंड्रोइड और आईओएस के प्लेटफॉर्म पर मिलेगा स्टीकर का नया फीचर, जानें इसके बारे में

बता दें कि मौके पर प्लाइंग स्क्वायड की टीम जीपीएस लोकेशन के आधार पर वहां फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर निर्वाचन कार्यालय को रिपोर्ट करेगी। एप से मिली शिकायतों को 100 मिनट के भीतर निराकरण करना होगा।

अन्यथा यह स्वमेव भारत निर्वाचन आयोग के पास पहुंच जाएगी। वहीं मामले में आयोग जिला निर्वाचन और फ्लाइंग स्कवायड पर शिकायत का निराकरण नहीं होने पर कार्रवाई भी कर सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story