अब आपको को भी मिलेगा किफायती कीमत में ज्यादा इंटरनेट और कॉल, बस करवाने होंगे ये रिचार्ज
भारत की टेलीकॉम मार्केट दुनिया की बड़ी टेलीकॉम मार्केट में से एक है और लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही पहले प्रीपेड प्लान को लेकर जंग चल रही थी, लेकिन अब पोस्ट पेड प्लान को लेकर जंग छीड़ चुकी है।

भारत की टेलीकॉम मार्केट दुनिया की बड़ी टेलीकॉम मार्केट में से एक है और लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही पहले प्रीपेड प्लान को लेकर जंग चल रही थी, लेकिन अब पोस्ट पेड प्लान को लेकर जंग छीड़ चुकी है।
आज हम आपको Jio, Airtel और Vodafone सस्ते और बेस्ट पोस्ट पेड प्लान की जानकारी देंगे, जो कि आपके बहुत ही काम आएगी। आइए जानते है इन पोस्ट पेड प्लान के बारे में.....
JIO का मकर संक्रांति धमाका ऑफर, जारी किया सबसे सस्ता प्लान
Jio Postpaid Plan
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 199 रुपए का डेटा प्लान ऑफर किया है, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को हर महीने 25 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अगर यूजर अपने समय सीमा में अपना डेटा खत्म कर देते है, तो उन्हें 20 रुपए की दर से 20 जीबी डेटा दिया जाएगा।
Airtel Postpaid Plans
1. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का पोस्ट पेड प्लान ऑफर किया है। इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को हर महीने 40 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है और साथ ही लोकल के साथ एसटीडी की अनलिमिटेड सर्विस दे रही है। इतना ही नहीं एयरटेल अपने यूजर्स को अमेंज़न प्राइम की फ्री सबसक्रिप्शन भी दे रही है।
2. एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 499 रुपए का प्लान पेश किया है, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को महीने का 4जी 75 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है और साथ ही लोकल के साथ एसटीडी की मुफ्त सुविधा भी दे रही है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी नेटफ्लिक्स के साथ अमेज़न प्राइम की फ्री सबसक्रिप्शन भी दे रही है।
Vodafone Postpaid Plans
1. वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए 399 रुपए का प्लान ऑफर किया है, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को महीने के लिए 40 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही 200 जीबी रोलओवर भी दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स की सर्विस भी दे रही है।
2. कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 499 रुपए का पोस्ट पेड प्लान पेश किया है, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को हर महीने 75 जीबी डेटा दे रही है और साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jio Airtel Vodafone Reliance Jio Postpaid Plans chepest Postpaid Plans Jio Postpaid Plans Airtel Postpaid Plans Vodafone Postpaid Plans Best Plans jio postpaid plans 2019 jio postpaid plans with phone airtel postpaid plans delhi airtel postpaid plans minimum airtel postpaid plans offers vodafone postpaid plans delhi ncr 199 vodafone postpaid plans 3 months vodafone postpaid plans offers Technology Telecom News India News Haribhumi News Haribhoomi जियो एयरटेल व�