Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Asus और Acer के साथ Samsung पेश करेंगे दमदार लैपटॉप, होंगे कई खास फीचर से लैस

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस आज से शुरू हो चुकी है, जिसका नाम CES 2019 है। यह कॉन्फ्रेंस 8 जनवरी यानी आज से लास वेगस में शुरू हो चुकी है, सीईएस 2019 (CES 2019 Preview) में दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने नए खास प्रोडेक्ट्स पेश करने वाली है।

Asus और Acer के साथ Samsung पेश करेंगे दमदार लैपटॉप, होंगे कई खास फीचर से लैस
X

दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस आज से शुरू हो चुकी है, जिसका नाम CES 2019 है। यह कॉन्फ्रेंस 8 जनवरी यानी आज से लास वेगस में शुरू हो चुकी है, सीईएस 2019 (CES 2019 Preview) में दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने नए खास प्रोडेक्ट्स पेश करने वाली है।

इस कड़ी में दिग्गज लैपटॉप मैकर कंपनी Asus और Acer अपने दमदार लैपटॉप को पेश करेंगी, जिसमें असुस का ZenBook S13 और एक्सर का Swift 7 शामिल है। वहीं कोरिया की दिग्गज स्मार्टफोन मैकर कंपनी Samsung भी अपना लैपटॉप पेश करने जा रही है। आइए जानते है इसके बारे में.....

Best Prepaid Plans / ये हैं Jio के 400 रुपए से कम के डैटा पैक्स, जानें इनके फायदे

Asus ZenBook S13

असुस का ज़ेनबुक एस13 दुनिया का सबसे पतली डिसप्ले वाला लैपटॉप माना जा रहा है। अगर इस लैपटॉप के बेजल की बात करें तो इस लैपटॉप के बेजल 2.5 एमएम के है। साथ ही इस लैपटॉप में वेबकैम के साथ माइक्रोफोन के पास नॉच का फीचर दिया है।

इस लैपटॉप में 8 जनरेशन का इंटेल कोर आई 7 प्रोसेसर दिया है। असुस ने इस लैपटॉप में 13.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जो कि विंडो 10 प्रो पर काम करता है। साथ ही कंपनी ने इस लैपटॉप 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।

Acer Swift 7

एक्सर अपने लैपटॉप में 92 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दे रहा है। इसके साथ ही कंपनी इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जो कि गोरिला ग्लास 6 से प्रोटेक्टिड है। यह लैपटॉप विंडो 10 पर काम करता है और साथ ही इसमें 8 जनरेशन इंटलकोर आई7 प्रोसेसर दिया है।

एक्सर का यह लैपटॉप 512 जीबी और 16 जीबी रैम वेरियंट में उपलब्ध है। इस लैपटॉप की बैटरी इसको 10 घंटे तक काम करने की क्षमता देती है। वहीं यह लैपटॉप इस साल अप्रैल से चीन में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा, जिसकी कीमत आरएमबी 14,999 रुपए हो सकती है।

Samsung Notebook Odyssey

कोरिया की स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने अपने गेमिंग लैपटॉप सीरीज Odyssey को पेश करने जा रहा है। सैमसंग ग्राफिक्स के लिए अपने लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTX 2080 इस्तेमाल कर रहा है और कंपनी ने इसमें इंटलकोर आई7 प्रोसेसर दिया है। सैसमंग ने इस लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है।

Jio ने Jio Browser App को किया लॉन्च, कई भाषाओं से है लैस, जानें खास फीचर्स

सैमसंग ने इस लैपटॉप में 16 जीबी की रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस लैपटॉप में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट दिए है। साथ ही ऑडियो के लिए सैमसंग ने स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस दिए है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story