इन कारों पर मिल रहा है 2.5 लाख तक का डिस्काउंट, कुछ दिनों तक चलेगा ऑफर
ह्युंडाई सबसे अधिक डिस्काउंट अपने एलांट्रा व टूसॉन मॉडल पर दे रही है, इन कारों पर ढाई लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां ध्यान रखे कि यह ऑफर अलग अलग जैसे कैश ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

1 अप्रैल से देशभर में नए एमिशन नॉर्म्स लागू हो जाएंगे, जिसके बाद सिर्फ Bs6 कम्प्लायिंट व्हीकल का ही रजिस्ट्रेशन होगा। इसके बाद कार कंपनियां BS4 कार का स्टॉक खत्म करना चाहती है, जिसके लिए कंपनी ने इन कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है, हालांकि यह डिस्काउंट सीमित समय के लिए ही है। आप भी नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस हैवी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
ह्युंडाई (Hyundai)
ह्युंडाई अपने कई बीएस4 मॉडल्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है, और मार्च में इन कार को सस्ते प्राइस पर निकालना चाहती है। ह्युंडाई अपने आई10 पेट्रोल वर्जन मॉडल पर 70 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है, वहीं आई10 नियोस डीजल मॉडल पर 50 हजार कम प्राइस में मिल रही है।
ह्युंडाई सबसे अधिक डिस्काउंट अपने एलांट्रा व टूसॉन मॉडल पर दे रही है, इन कारों पर ढाई लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां ध्यान रखे कि यह ऑफर अलग अलग जैसे कैश ऑफर और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
निसान (Nisan)
निसान बीएस4 किक्स अपने मॉडल पर डेढ़ लाख तक का ऑफर दे रही है। इसके आलावा माइक्रा एक्टिव पर 60 हजार तक की छूट मिल रही है। निसान कंपनी सनी सीडेन पर 75 हजार तक का ऑफर दे रही है।
रिनॉल्ट (Renault)
रिनॉल्ट कैप्चर अपनी कारों पर 2 लाख तक की छूट दे रही है। रिनॉल्ट कैप्चर के साथ रेनो लॉजी पर भी करीब 2 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। रिनॉल्ट ओल्ड क्विड पर 50 हजार तक का ऑफर मिल रहा है। डस्टर के BS4 मॉडल पर भी 2 लाख तक की छूट मिल रही है।
टाटा मोटर्स Tata Motors
टाटा मोटर्स की बीएस4 कारों पर करीब ढाई लाख रुपये तक का हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। टाटा हेक्सा पर सर्वाधिक ढाई लाख रूपये तक का ऑफर दिया जा रहा है वहीं हेरीपर पर डेढ़ लाख रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। टाटा बोल्ट मॉडल पर 75 हजार रुपये का तो टिगोर पर 50-70 हजार तक का डिस्काउंट मिल रहा है।