''खरीदना है कार तो हो जाइए तैयार'', इन कारों पर मिलेगी बंपर छूट
कार कंपनियां 1 से 30 नवंबर तक कार बुक करने वालों को बंपर ऑफर दे रही है।

अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो इससे बेहतरीन मौका और कोई नहीं हो सकता है। कुछ दिन पहले ही टाटा मोटर्स ने अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स को मात्र 1 रुपये में घर ले जाने का ऑफर दे रही थी तो अब टाट मोटर्स की तरह ही अन्य कार कंपनियों ने ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स पेश किए हैं।
यह भी पढ़ें- लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे छोटा फोन, जानें कीमत और फीचर्स
कुछ कंपनियों ने कार का लोन कम करके 7 प्रतिशत तक कर दिया है। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारियों, किसान, डॉक्टर और कॉर्पोरेट कंपनियों के कर्मचारियों के लिए भी कार कंपनियों ने जबरदस्त ऑफर दे रही है। कुछ कंपनियां तो अपने पुराने पोपुलर मॉडल को भी सस्ते दरों पर बेच रही है।
जापानी कार बनाने वाली कंपनी हुंडई मोटर्स ने अपनी कारों पर 60 हजार से 90 हजार रुपये तक का ऑफर दे रही है। साथ में कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। एक अन्य कार कंपनी फोर्ड मोटर्स अपने फिगो और एस्पायर मॉडल के लिए मात्र 6.99 फीसदी ब्याज पर ऋण देने का ऑफर दे रही है। इसके अलावा 1 से 30 नवंबर के बीच कार की बुकिंग कराने के लिए एसेसरीज के अलावा अन्य कई ऑफर क्विड मोटर्स की ओर से दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एयरटेल और कार्बन ने 1,799 रुपये में लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 4-जी स्मार्टफोन
Vote for the Leader in Power, #Datsun GO this November and avail special benefits like interest at 7.99%, free insurance, exchange bonus & more. Range starts at ₹3.29 lakhs*. Explore more: https://t.co/YK1rbmxUeF pic.twitter.com/qduKknPYMc
— DatsunIndia (@DatsunIndia) November 13, 2017
इसके अलावा डटसन कंपनी महिलाओं और बाइक से कार की ओर बढ़ रहे लोगों के लिए कई लुभावने ऑफर लेकर आई है। इसमें सरकारी कर्मचारी, किसान, डॉक्टर्स के लिए ऑफर हैं। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर में केवल 33 हजार रुपये में कार घर ले जा सकते है। अब कार खरीदने के लिए लोन लेने के लिए ज्यादा औपचारिकता भी नहीं रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App