ये हैं Facebook की सबसे पॉपुलर गेम्स
दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook के ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा भारत में होता है। इसके साथ ही यहां के लोग फेसबुक पर ज्यादातर टाइम बिताते है और साथ ही कई सारी चीजे भी शेयर करते है।

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी Facebook के ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा भारत में होता है। इसके साथ ही यहां के लोग फेसबुक पर ज्यादातर टाइम बिताते है और साथ ही कई सारी चीजे भी शेयर करते है।
वहीं दूसरी तरफ फेसबुक भी अपने यूजर्स के मनोरंजन का खयाल रखता है, जिसमें फेसबुक यूजर्स को हैरतअंगेज वीडियोज के शानदार पोस्ट्स भी दिखाता है। इतना ही नहीं Facebook अपने यूजर्स के मनोरंजन के लिए गेम्स भी ऑफर करता है और यूजर्स भी ज्यादातर इन गैम्स को खेलना पसंद करते है। आइए जानते है इन गेम्स के बारे में......
ये भी पढ़े: IRCTC ने यात्रियों को टिकट बुकिंग पर दिया भारी डिस्काउंट और कैशबैक तोहफा, इस तरह उठाएं उठाएं लाभ
8 Ball Pool
यह गेम एक पूल गेम है, जिसमें सभी इंटरनेट के माध्यम से एक साथ खेल सकते है। यह गैम फेसबुक पर भी खेला जा सकता है, इसकी वजह से इस गेम की रीच भी बड़ गई है। वहीं फेसबुक यूजर्स इस गेम को भी काफी पसंद कर रहे है। अगर इस गेम के ग्राफिक्स की बात करें तो इस गेम में काफी रियल ग्राफिक्स दिए है और साथ ही लोग इस गेम को इंजोए करते है।
यूजर्स इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है और फेसबुक पर ऑनलाइन खेल सकते है। वहीं इस गेम को करीब 16,268,849 यूजर्स ने डाउनलोड किया है।
Candy Crush Saga
यह गेम पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय गेम है। देश की आधी से ज्यादा आबादी इस गेम को अपने स्मार्टफोन पर खेलती है और साथ ही लोग भी इस गेम को खेलते है। यह गेम फेसबुक, एंड्रोइड, आईओएस, विंडो फोन पर चलता है। हर महीने करीब 10,000,0000 यूजर्स इस गेम को खेलते है। इतना नहीं बल्कि फेसबुक पर भी यूजर्स इस गेम को घंटो तक खेलते है।
वहीं इस गेम को लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है और ऑनलाइन भी खेल सकते है।
Words With Friends
यह गेम दुनिया में सबसे लोकप्रिय गेम्स में से एक है। इस गेम में इंगलिश, स्पैनिश,जर्मन,इटैलियन भाषा का इस्तेमाल हुआ है और साथ ही यह गेम यूजर के शब्द कोश को भी बढ़ाता है। फेसबुक पर यूजर्स इस गेम के जरिए एक दूसरे को चैलेंज कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा शब्दों को सीख सकते है।
वहीं यह गेम यूजर्स की स्किल्स को भी तेज करता है। हर तरीके से देखा जाए तो यह गेम यूजर्स के दिमाग के लिए एक दम सही है। यूजर्स इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है और ऑनलाइन भी खेल सकते है।
Criminal Case
यह गेम फेसबुक पर सबसे ज्यादा खेला गया गेम है। यह गेम पजल क्षेणी से तालुख रखता है और इस वजह से लोगों का ध्यान भी इस गेम में बना रहता है। वहीं यह गेम लोगों के दिमाग को भी तेज करता है।
फेसबुक की आधी से ज्यादा आबादी इस गेम को खलती है और साथ ही अपने स्कोर्स को भी फेसबुक पर शेयर करती है। वहीं दूसरी तरफ यूजर्स इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर से भी डाउनलोड कर सकते है और ऑनलाइन भी खेल सकते है।
Angry Birds 2
एंग्री ब्रड गेम सबसे पहले एंड्रोइड फोन पर उपलब्ध था, इसके बाद से लोगों के बीच यह गेम काफी लोकप्रिय हो गया था। जिस वजह से यह गेम ऑनलाइन खेला जाने लगा है और साथ ही इस गेम के अपग्रेड वर्जन्स भी लॉन्च होने लगे है।
करीब 1,000,000 यूजर्स इस गेम एक महीने में खेलते है और साथ ही ऑनलाइन एक दूसरे को चैलेंज भी करते है। यूजर्स इस गेम को अपने एंड्रोइड फोन्स पर भी डाउनलोड कर सकते है और फेसबुक पर भी खेल सकते है।
FarmVille 2
यह गेम फार्मिंग क्षेणी का है। यूजर्स इस गेम में हर तरह के खाद पदार्थों को उगाते है और उन्हें सेव भी करते है। यह गेम अपने यूजर्स को जानवर तक पालने की छूट देता है और लोग इस गेम में खास तरह की फसल को भी उगा सकते है।
ये भी पढ़े: Google Doodle: Engineers Day 2018 के खास मौके पर Dr. M Visvesvaraya को किया याद, जानें उनके बारे में
यूजर्स इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है और ऑनलाइन फेसबुक पर भी खेल सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Facebook Facebook Games Facebook Users Candy Crush Saga FarmVille 2 8 Ball Pool Angry Birds 2 facebook log in facebook lite facebook search facebook app facebook video facebook sign up Tech Guide Technology Gadget News India News फेसबुक फेसबुक गेम्स एंग्री ब्रड्स कंडी क्रश सागा फेसबुक यूजर्स गैजेट ख