Vivo X21 समेत इन सार स्मार्टफोन पर मिल रहा है 1800 रुपए से का कैशबैक
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने मई के महीने में भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो एक्स 21 को लॉन्च कर दिया था। कंपनी ने इस फोन की कीमत 35,990 रुपए रखी है और साथ ही कंपनी ने इस फोन की स्क्रीन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने मई के महीने में भारत में अपना नया स्मार्टफोन वीवो एक्स 21 को लॉन्च कर दिया था। कंपनी ने इस फोन की कीमत 35,990 रुपए रखी है और साथ ही कंपनी ने इस फोन की स्क्रीन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
पेटीएम मॉल पर इस फोन की खरीद पर खास ऑफर्स दे रही है और साथ ही 1,800 रुपए तक का कैशबैक भी मिल रहा है। पेटीएम मॉल पर इस फोन की कीमत 35,990 रुपए की जगह 34,190 रुपए में मिल रहा है।
ये भी पढ़े: अनजान नंबर की लोकेशन का इस तरह करें पता, फॉलो करें ये स्टेप्स
वीवो एक्स 21 पर प्रोटेक्शन प्लान मिल रहा है, जिसमें 1100 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पेटीएम पर वीवो एक्स 21 को प्रोटेक्शन प्लान के लिए यूजर्स को 3599 रुपए का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब 2,499 रुपए का भुगतान करना होगा।
इस प्लान के तहत यूजर्स को फोन के खराब और चोरी होने पर कवर मिलता है।
Vivo X21 के स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 का प्रोसेसर दिया है। अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
साथ ही इस फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वीवो ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3200 एमएएच की बैटरी दी है।
इन स्मार्टफोन्स के दाम में कटौती
Honor 7C
इस फोन की कीमत में 500 रुपए की कटौती की गई है। इस फोन के 3 जीबी रैम वाले वेरियंट के कीमत 9,999 रुपए की बजाए 9,499 रुपए में मिल रहा है।
Galaxy J7 Duo
सैमसंग ने इस फोन को अप्रैल में लॉन्च किया था। कंपनी ने इस फोन की कीमत 16,990 रुपए थी लेकिन अब इस फोन को 12,990 रुपए में खरीद सकते है।
ये भी पढ़े: Google ने लापता लोगों को खोजने के लिए पेश किया Google Person Finder Tool, जानें कैसे करें इस्तेमाल
Vivo Y71
कंपनी ने इस फोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की है। इस फोन 12,990 रुपए में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब ग्राहक इस फोन को 11,960 रुपए में खरीद सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App