Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मात्र 3,000 रुपए में मिल रहा है, 13MP कैमरा वाला यह फोन

इतने कम मूल्य का इससे अच्छा फोन शायद ही बाजार में उपलब्ध है।

मात्र 3,000 रुपए में मिल रहा है, 13MP कैमरा वाला यह फोन
X

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी पैनासोनिक ने लोअर रेंज का अपना नया फोन लॉन्च किया है। यह फोन 6,499 रुपए में मिल रही है। वैसे तो इस फोन की कीमत 8,990 रुपये है, पर एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर इस फोन पर 5 फीसदी की छूट मिल रही है और यह फोन 6,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- लॉन्च हुआ अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन, जिसकी बैटरी चलती जाए, चलती जाए ..

इसके अलावा इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर में 6,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसकी वजह से यह फोन 2,990 रुपए में आप खरीद सकते हैं। ग्राहकों को यह ऑफर सिर्फ फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है।

पैनासोनिक के इस स्मार्टफोन का नाम Eluga I5 रखा है। इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले, 2.5D कर्व्ड ग्लास, मीडियाटेक ऑक्टाकोर MT6737 प्रोसेसर, 2GB रैम, 16 जीबी स्टोरेज, डुअल सिम (माइक्रो + नैनो), एंड्रॉयड नूगट 7.0 है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

यह भी पढ़ें- बीएमडब्ल्यू ने लॉन्च की अपनी पहली स्कूटी, जबरदस्त फीचर्स से है लैस

इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4, FM radio, A-GPS, OTG के साथ Micro-USB और 3.5mm ऑडियो जैक है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर और 2500mAh की बैटरी है। इतने कम मूल्य का इससे अच्छा फोन शायद ही बाजार में उपलब्ध है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story