Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी, सिर्फ 4,499 रुपए में iPhone XS और iPhone XS Max ले जा सकते है घर

दुनिया की दिग्गज आइफोन निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही के दिनों में iPhone XS और iPhone XS Max को लॉन्च किया था। यह दोनों आइफोन्स प्रीमियम रेंज में आते हैं, लेकिन इसके साथ ही ग्राहक इन फोन्स को 4,499 रुपए के दाम में खरीद सकते हैं।

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी, सिर्फ 4,499 रुपए में iPhone XS और iPhone XS Max ले जा सकते है घर
X

दुनिया की दिग्गज आइफोन निर्माता कंपनी Apple ने हाल ही के दिनों में iPhone XS और iPhone XS Max को लॉन्च किया था। यह दोनों आइफोन्स प्रीमियम रेंज में आते हैं, लेकिन इसके साथ ही ग्राहक इन फोन्स को 4,499 रुपए के दाम में खरीद सकते हैं।

अगर इन दोनो स्मार्टफोन्स को 24 महीने की EMI पर खरीदना हैं तो ग्राहक को India Store की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर ग्राहक इन फोन्स पर मिलने वाली EMI की जानकारी ले सकते हैं और अपने अनुसार ऑफर्स को चुन सकते हैं।

ये भी पढ़े: Huawei Y9 2019 स्मार्टफोन लॉन्च, 6 जीबी रैम के साथ डुअल रियर और फ्रंट कैमरे से हैं लेस

अगर ग्राहक को इन फोन्स की ईएमआई की पता लगाना है तो उन्हें अपने ब्राउजर पर जाकर इंडिया स्टोर की वैबसाइट को ओपन करना होगा। इसके बाद ग्राहक एक पेज दिखाई देगा। इसके बाद पेज के दार्ई तरफ केलक्यूलेटर का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां ग्राहक अपने हिसाब से ईएमआई को चुन सकते है।

अगर ग्राहक iPhone XS के 64GB वेरिएंट को आप India Store पर से खरीदना चाहते है तो उन्हें 24 महीने के लिए 4,499 रुपए की EMI चुकानी पड़ सकती हैं। वहीं इस फोन की कीमत 99,900 रुपए है, लेकिन ग्राहक को यह फोन 24 महीने के बाद की 1,07,976 रुपए का पड़ेगा।

ग्राहक iPhone XS के 512GB वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं, तो उन्हें 24 महीने के लिए 6,076 रुपए की EMI चुकानी होगी। दूसरी ओर iPhone XS Max के 64GB वेरिएंट को खरीदना चाहते है, तो उन्हें 4,499 रुपए की EMI को चुकाना होगा।

ये भी पढ़े: चेन की नींद के लिए फोन में डाउनलोड करें ये ऐप्स

बता दें कि ग्राहक को इन फोन्स की खरीद पर कई खास ऑफर्स दे रही है, वहीं इंडिया स्टोर क्रेडिट का कार्ड से इन फोन्स की खरीद पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story