Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ग्राहकों के पास है Asus के Zenfone 5Z को खरीदने का खास मौका, मिलेगा 8000 रुपए का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Asus ने भारत में अपने कई दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च किेए है, जिनको लोगों ने पसंद भी किया है। इस कड़ी में असुस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Zenfone 5Z लॉन्च किया था, जिसको लोगों ने पसंद भी किया था।

ग्राहकों के पास है Asus के Zenfone 5Z को खरीदने का खास मौका, मिलेगा 8000 रुपए का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
X

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Asus ने भारत में अपने कई दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च किेए है, जिनको लोगों ने पसंद भी किया है। इस कड़ी में असुस ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Zenfone 5Z लॉन्च किया था, जिसको लोगों ने पसंद भी किया था।

RBI ने पेटीएम, फोनपे और अन्य मोबाइल वॉलेट के लिए बनाएं नए नियम, आपके लिए जानना है जरूरी

अब असुस अपने Zenfone 5Z पर 8,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है और यह फोन ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर असुस की सेल असुस डेज सेल के नाम पर चल रही है। आइए जानते है Zenfone 5Z पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है....

Asus ने अपने Zenfone 5Z 6जीबी रैम और 128जीबी वाले वेरियंट की कीमत 32,999 रुपए रखी है, जो कि डिस्काउंट के बाद ग्राहकों को 28,999 रुपए में मिल रहा है। अगर आपको भी यह फोन खरीदना है, तो आपके पास यह आखरी अवसर है।

इसके साथ ही असुस ने Zenfone 5Z बीते साल जुलाई के महीने में लॉन्च किया था, लेकिन तब कंपनी इस फोन पर किसी भी तरह का डिस्काउंट नहीं दिए थे। वहीं इस सेल में फोन पर नॉ-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल रहा है। आज असुस की Zenfone 5Z की सेल का आखरी दिन है।

Asus Zenfone 5Z की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच की फुल एचडी प्लस का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2246 x 1080 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है, जो कि 1.8 गीगाहर्ट्ज़ से लैस है।

अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। इसके साथ ही इस फोन के कैमरे में 4के यूएचडी विडियो रिकॉडिंग की सुविधा दी है। वहीं दूसरी तरफ इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

Idea और Jio ने अपने सस्ते रेंज के पेश किए रिचार्ज प्लान, जानें इनके बारे में

असुस ने इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी के साथ 3.0 क्विक चार्ज तकनीक को भी जोड़ा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story