बजट 2019 : मोदी सरकार ने ''सीबीआई के बजट में कटौती की
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट में देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई के लिए 777.27 करोड़ रुपये आवंटित किए।

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में पेश किए गए बजट में देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई के लिए 777.27 करोड़ रुपये आवंटित किए।
पिछले साल की तुलना में इसमें मामूली कटौती की गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला, पोंजी घोटाला, अवैध खनन घोटाला, मणिपुर में फर्जी मुठभेड़ के मामले समेत देश और विदेश में कई संवेदनशील मामलों की छानबीन कर रही है।
इसके लिए एजेंसी को श्रम बल और संसाधन लगाने पड़ते हैं। इसके अलावा, सीबीआई, भगोड़े कारोबारियों जैसे, विजय माल्या, नीरव मोदी, जतिन महेता, मेहुल चौकसी और नितिन संदेसरा की संलिप्तता वाले मामलों की भी जांच कर रही है।
बजट दस्तावेज के मुताबिक, एजेंसी के कोष में 1.66 करोड़ रुपये की कटौती की गई है। पिछले साल सीबीआई को 778.93 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे लेकिन एजेंसी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 777.27 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
पिछले बजट में सीबीआई को 698.38 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे लेकिन इसमें बाद में, बढ़ोतरी करके 778.93 करोड़ रुपये कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Budget 2019 Modi Government CBI Narendra Modi Piyush Goyal CBI Budget budget 2019 highlights budget 2019 date budget 2019 income tax budget 2019-20 budget 2019 expectations budget 2019 in hindi budget 2019 time budget 2019 news budget 2019 tax relief budget 2019 update budget 2019 live in hindi India Budget 2019 India GDP budget 2019 Live Updates budget 2019 Live Updates News in Hindi India News Haribhoomi Haribhumi News India News Budget With Haribhumi बजट 2019 सीबी�