बजट 2019: सरकार को 2019-20 में दूरंसचार क्षेत्र से 41,519 करोड़ रुपये के आय की उम्मीद
सरकार को 2019-20 में दूरसंचार क्षेत्र से राजस्व मामूली बढ़कर 41,519.76 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है। बजट दस्तावेज के अनुसार चालू वित्त वर्ष में दूरसंचार क्षेत्र से सरकार की आय 39,245 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।

सरकार को 2019-20 में दूरसंचार क्षेत्र से राजस्व मामूली बढ़कर 41,519.76 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है। बजट दस्तावेज के अनुसार चालू वित्त वर्ष में दूरसंचार क्षेत्र से सरकार की आय 39,245 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो 48,661.42 करोड़ रुपये से 9,416.42 करोड़ रुपये कम है।
दूरसंचार क्षेत्र से सरकार की आय में मुख्य रूप से आपरेटर से प्राप्त लाइसेंस शुल्क और स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क शामिल होता है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार जुलाई-सितंबर, 2018 की अवधि में दूरसंचार सेवाप्रदाताओ की कुल आय 12.86 प्रतिशत घटकर 57,827.24 करोड रुपये पर आ गई जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 66,361.7 करोड़ रुपये थी।
इसी तरह दूरसंचार कंपनियों का समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) सालाना आधार पर 13.26 प्रतिशत घटकर एक साल पहले के 41,668.84 करोड़ रुपये की तुलना में 36,142.44 करोड़ रुपये रह गया। वर्ष 2016 से दूरसंचार क्षेत्र से आय में लगातार गिरावट आ रही है।
वित्त वर्ष 2017-18 में सरकार का दूरसंचार क्षेत्र से राजस्व करीब 22 प्रतिशत घटा था। सेवाओं की बिक्री से दूरसंचार कंपनियों की आय घटने से सरकार के राजस्व में गिरावट आई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Budget 2019 Budget 2019-2020 Prime Minister Narendra Modi Piyush Goel budget 2019 Live Updates budget 2019 Live Updates News in Hindi budget 2019 date budget 2019 date india budget 2019 pdf budget 2019 news budget 2019-20 budget 2019-20 pdf budget 2019 in hindi बजट 2019 budget 2019 timing budget 2019-20 india budget 2019 income tax changes budget 2019 day budget 2019 middle class budget 2019 india in hindi budget 2019 income tax slab Haribhoomi Haribhumi News बजट 2019-20 बजट 20