बजट 2019 : ''मोबाइल डाटा के लिए किया गया ये बड़ा ऐलान''
एक फरवरी मोबाइल डाटा उपयोग में भारत के अग्रणी स्थान पर पहुंच जाने का दावा करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि देश में मोबाइल डाटा का उपयोग 50 प्रतिशत बढ़ा है।

एक फरवरी मोबाइल डाटा उपयोग में भारत के अग्रणी स्थान पर पहुंच जाने का दावा करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि देश में मोबाइल डाटा का उपयोग 50 प्रतिशत बढ़ा है।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत में डाटा एवं वायस काल की लागत विश्व में संभवत सबसे कम है। गोयल ने शुक्रवार को लोकसभा में पेश 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि भारत मोबाइल डाटा उपभोग में विश्व में अग्रणी स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल डाटा उपभोग 50 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने बजट भाषण में यह भी घोषणा की कि अगले पांच वर्ष में देश में एक लाख् 'मोबाइल ग्रामों' की स्थापना की जाएगी।
गोयल ने कहा कि भारत में डाटा, वायस काल की लागत विश्व में सबसे कम है। उन्होंने कहा कि मोबाइल एवं मोबाइल कलपुजेर् निर्माता कंपनियों की संख्या दो से बढ़कर 268 हो गयी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Budget 2019 Union Budget 2019 Intrim Budget 2019 Budget 2019 Live Piyush Goel Fiscal Defecit Mobile Data Internet Telecom Telecom Companies Narendra Modi Modi Government India Government India GDP budget 2019 Live Updates Narendra Modi Modi Government India Budget 2019 India GDP budget 2019 Live Updates budget 2019 Live Updates News in Hindi budget 2019 date budget 2019 date india budget 2019 pdf budget 2019 news budget 2019-20 budget 2019-20 pdf budget 2019 in hindi budget 2019 timin