Budget 2019 India : आम जनता के लिए मोदी सरकार के ''बजट 2019 के 10 बड़े ऐलान''
आज देश में मोदी सरकार ने अपना आखरी अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) पेश कर दिया है। अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) को मौजूदा सरकार ने खास माध्म वर्ग के लोगों के लिए पेश किया है।

Budget 2019
आज देश में मोदी सरकार ने अपना आखरी अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) पेश कर दिया है। अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) को मौजूदा सरकार ने खास माध्म वर्ग के लोगों के लिए पेश किया है और साथ ही कई बड़े ऐलान भी किए हैं। आज हम आपको अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) की 10 सबसे बड़े ऐलान के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते है इन 10 बड़े ऐलान के बारे में......
बजट 2019: एक लाख गांवों को डिजिटल बनाने का लक्ष्य
ये हैं अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) के 10 बड़े ऐलान
1. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) में प्रधान मंत्री श्रम योगी मंथन योजना को लॉन्च किया है। इसके तहत श्रमिकों को प्रति माह 3,000 रुपए पेंशन मिलेगी।
2. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) में घोषणा की कि चालू खाते का घाटा (कैड) इस साल जीडीपी का करीब ढाई प्रतिशत रहेगा।
3. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) में ऐलान किया है कि ढाई करोड़ ऐसे घरों की पहचान की गई है जहां अभी बिजली नहीं है। सौभाग्य योजना के तहत सभी परिवारों को मार्च, 2019 तक बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा।
4. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) में कहा है कि हमने ‘कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ी' है और हमारे कार्यकाल में औसत मुद्रास्फीति 4.6 प्रतिशत रही है।
5. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) में घोषणा की है कि अब देश के लोग एक करोड़ तक का लोन सिर्फ एक घंटे में ले सकेंगे।
6. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) में ऐलान किया है कि अब बैंक भी जल्द पीसीए के दाएरे से बाहर होंगे।
7. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) में घोषणा है कि भारत की पहचान पिछले पांच वर्ष में सबसे चमकते हुए सितारे के रूप में की गई है। आगे कहा है कि भारत ने सबसे तेज सकल घरेलू उत्पाद (जीडीप) वृद्धि दर्ज की है।
8. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) में किसानों और टैक्स करदाताओं के लिए 5 लाख रुपये तक आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लेगेगा। ढेड लाख तक के निवेश पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
9. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) में ऐलान करते समय कहा है कि भारत में डेटा, वायस कॉल की लागत दुनिया में सबसे कम है। मोबाइल एवं मोबाइल निर्माता कंपनियों की संख्या दो से बढ़कर 268 हो गई है।
Budget 2019 : ये है मोदी सरकार की 10 परिकल्पनाएं, 2030 तक गरीबी-निरक्षरता समेत ये हैं 10 प्वाइंट्स
10. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) में घोषणा की है कि एक लाख गांवों को डिजिटल बनाने का लक्ष्य तय किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Budget 2019 budget 2019 10 highlights Budget 2019 10 Highlights In Hindi Intrim Budget 2019 Piyush Goyal Finance Ministry Finance Minister Narendra Modi Modi Government Indian Government budget 2019 highlights budget 2019 date budget 2019 income tax budget 2019-20 budget 2019 expectations budget 2019 in hindi budget 2019 time budget 2019 news budget 2019 tax relief budget 2019 update budget 2019 live in hindi India Budget 2019 India GDP budget 2019 Live Updates budget 2019 Live Updat