Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

खुशखबरी: BSNL ने 20 रुपए से कम का प्लान किया पेश, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स के साथ फ्री डेटा

देश की दिग्गज सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने 18 साल पूरे कर चुका है, इस खुशी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए है। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए STV 18, 601, 1201 के साथ 1801 प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिसमें डेटा के साथ वॉयस कॉल्स की सुविधा भी दी गई हैं।

खुशखबरी: BSNL ने 20 रुपए से कम का प्लान किया पेश, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स के साथ फ्री डेटा
X

देश की दिग्गज सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने 18 साल पूरे कर चुका है, इस खुशी में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए है। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए STV 18, 601, 1201 के साथ 1801 प्लान्स लॉन्च किए हैं, जिसमें डेटा के साथ वॉयस कॉल्स की सुविधा भी दी गई हैं।

वहीं यह स्पेशल प्लान्स 1 अक्टूबर यानी आज से लेकर 18 अक्टूबर तक वैध रहेंगे। इसके साथ ही कंपनी अपने सबसे सस्ता 18 रुपए वाले डेटा प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेटा की सुविधा दे रही है और इस प्लान की वैधता सिर्फ 2 दिन की है।

ये भी पढ़े: पांच करोड़ फेसबुक यूजर्स की सुरक्षा में सेंध, जुकरबर्ग का बड़ा खुलासा

BSNL 601, 1201 और 1801 रुपए वाले प्लान्स में 18 प्रतिशत का टॉक टाइम देगी और इन प्लान्स के साथ 709, 1417 और 2125 रुपए का प्लान पेश किए है। अगर डेटा की बात करें तो कंपनी यूजर्स को इन प्लान्स के तहत 5 जीबी डेटा दे रही है।

साथ ही कंपनी 1417 रुपए वाले प्लान 10 जीबी डेटा दे रही है और 2125 रुपए वाले प्लान में 15 जीबी डेटा दे रही है। इन प्लान्स की वैधता सिर्फ 90 दिनों की है।

ये भी पढ़े: BSNL ने 4 नए ब्रॉडबैंड डेटा प्लान्स पेश, देगा Jio GigaFiber कड़ी टक्कर

बता दें कि BSNL ने जियो को टक्कर देने के लिए यूजर्स के लिए बंपर ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2.2 जीबी डेटा दिया जाएगा। अगर यूजर्स को फ्री डेटा का फायदा उठाना है तो उन्हें 186, 429, 485, 666 और 999 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा। वहीं इन प्लान्स की वैधता दो महीने के लिए होगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story