Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BSNL का 1,199 रुपये वाला फैमली प्लान लॉन्च, 30 जीबी ब्रॉडबैंड डेटा और 3 मोबाइल नंबर मिलेंगे फ्री, जानें पूरा पैकेज

भारत में ब्रॉडबैंड प्लान के लेकर सभी गैर सरकारी और सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में जंग छिड़ी हुई है। इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियों ने एक से बड़ कर एक प्लान दमदार प्लान निकाल रहे हैं।

BSNL का 1,199 रुपये वाला फैमली प्लान लॉन्च, 30 जीबी ब्रॉडबैंड डेटा और 3 मोबाइल नंबर मिलेंगे फ्री, जानें पूरा पैकेज
X

भारत में ब्रॉडबैंड प्लान के लेकर सभी गैर सरकारी और सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में जंग छिड़ी हुई है, इसके साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियों ने एक से बड़ कर एक प्लान दमदार प्लान निकाले है।

वहीं ग्रहाक भी इन प्लान्स का जमकर फायदा उठा रहे है, दूसरी तरफ कंपनियां भी ग्रहाकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। सरकारी कंपनी BSNL ने अपना नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,199 रुपये रखी है।

ये भी पढ़े: पांच हजार से भी कम में मिल रहे हैं ये 4G स्मार्टफोन, जानें पूरी लिस्ट

इसके साथ ही इस ब्रॉडबैंड प्लान में फैमली प्लान भी लाई है और जिसमें ब्रॉडबैंड प्लान के साथ मोबाइल के लिए डेटा भी दे रही है। कंपनी अपने यूजर्स को 10 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा दे रही है और यह प्लान सिर्फ देशभर में लागू है।

BSNL ने अपने ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि इस प्लान का नाम 1199 बीबीजी कॉम्बो यूएलडी फैमिली है, जिसमें यूजर को 10 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा दिया जाता है। साथ ही मासिक एफयूपी लिमिट 30 जीबी होगी। डेटा की सीमा खत्म होने के बाद डाउनलोड स्पीड 2 एमबीपीएस हो जाएगी।

वहीं यूजर इस प्लान को रीचार्ज करवाने के साथ ही तीन बीएसएनएल प्रीपेड नंबर चुन सकता है, वहीं चुनी गई सिम में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1 जीबी रोजाना डेटा दिया जाएगा।

अगर डेटा समाप्त हो जाता है तो इस प्लान के डेटा की स्पीड 40 केबीपीएस हो जाएगी, वहीं इस प्लान में फ्री एसएमएस देने की कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने अपने ग्रहाकों को फ्री कॉलर ट्यून दी है।

बता दें कि बीएसएनएल ने कहा है कि एक सिम में मुफ्त ऑनलाइन टीवी की सेवा दी जाएगी, वहीं तीनों सिम में एक महीने के लिए फ्री ऑलाइन एडुकेशन सब्सक्रिप्शन दी जाएगी। यह फ्री सेवा 12वीं के छात्रों के मद्देनजर रखते हुए बनाया है।

ये भी पढ़े: Xiaomi MI Credit लॉन्च, जानिए कैसे मिलेगा एक हजार से एक लाख तक का MI लोन

कंपनी की फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा का फायदा 1,045, 1,395, 1,89 रुपये के प्लान के ज़रिए उठाया जा सकता है। वहीं इसके अलावा BSNL ने मुफ्त संडे कॉल का ऑफर भी यूज़र के लिए आगे बढ़ा दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story