BSNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 75 रुपए वाला का प्लान हुआ लॉन्च, इस बार मिल रही ये सुविधाएं
BSNL का यह प्लान 75 रुपए का डेटा प्लान है। BSNL इस प्लान से जियो, एयरटेल, वोडाफोन और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती दे सकता है।

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स के लिए अब तक का सबसे किफायती और शानदार डेटा प्लान लॉन्च किया है। BSNL का यह प्लान 75 रुपए का डेटा प्लान है। BSNL इस प्लान से जियो, एयरटेल, वोडाफोन और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को चुनौती दे सकता है। बीएसएनएल इस प्लान में अपने यूजर्स को वॉयस कॉल्स के साथ डेटा की सुविधा दे रहा है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल की कीमत फिर से बढ़ी, जानें आज के रेट
BSNL के इस प्लान की वैधता सिर्फ 15 दिनों की है। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को बहुत सारी सुविधाएं दे रही है और यूजर्स की भी चांदी हो रही है। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 500 एसएमएस की सुविधा दे रही है।
इसके अलावा कंपनी यूजर्स को 10 जीबी डेटा भी दे रही है। अगर यूजर्स को इस प्लान की वैधता को बढ़ाना है तो उन्हें एक्सट्रा रिचार्ज करवाना होगा और चार्ज करवाने के बाद इसकी वैधता 90 से लेकर 180 दिनों की हो जाएगी। लेकिन यह प्लान अभी सिर्फ दिल्ली और मुंबई के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। वहीं जल्द ही BSNL इस प्लान को सभी सर्कल्स में उपलब्ध करवा देगी।
ये भी पढ़े: Vivo का Vivo V11 Pro लॉन्च, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
बता दें कि अगर यूजर्स को BSNL के इस प्लान की वैधता बढ़ानी है तो उन्हें कम से कम 98 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा और इस प्लान की वैधता 90 दिनों की हो जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ने 74 दिनों के लिए 399 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL Jio BSNL PLAN bsnl 10gb data Internet Plans Post Paid Plans Data Packs Prepaid Plans BSNL Users bsnl bsnl recharge bsnl bill bsnl portal bsnl customer care bsnl offers bsnl plans bsnl app Technology Telecom News India News बीएसएनएस जियो टेलीकॉम खबर गैजेट खबर सस्ते डेटा प्लान्स एयरटेल इंटरनेट प्