Jio को टक्कर देने के लिए BSNL ने अपने प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को होगा काफी फायदा, यें इंटरनेट पैक्स
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने कई प्रीपेड प्लान्स में कई बदलाव किए है, इसके साथ कंपनी ने 155 रुपये वाले प्लान में बदलाव करने के साथ अपने यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने कई प्रीपेड प्लान्स में कई बदलाव किए है, इसके साथ कंपनी ने 155 रुपये वाले प्लान में बदलाव करने के साथ अपने यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है।
कंपनी ने इसके अलावा 14, Rs. 29, Rs. 40, Rs. 57, Rs. 68, Rs. 78, Rs. 82, Rs. 85, Rs. 198 और Rs. 241 के प्लान को रिडिजाइन किया है। वहीं बीएसएनएल ने अपने अनलिमिटेड प्लान्स को भी अपग्रेड किया है, इसके तहत कंपनी यूजर्स को 2 जीबी डेटा दे रही है और इससे पहले कंपनी एक जीबी डेटा दे रही है। वहीं इससे पहले कंपनी ने ईद और फीफा वर्ल्ड कप स्पेशल पैक लॉन्च किया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपने यूजर को 14 रुपये वाले प्लान के तहत एक जीबी डेटा, इसके साथ ही एक दिन के लिए 110 एमबी दे रही है। वहीं 29 रुपये वाले प्लान की वैधता तीन दिन की है और 56 प्लान की वैधता 5 दिन का है।
कंपनी का 68 रुपये वाला नया कथित प्लान है, जो कि यूजर्स को 2 जीबी डेटा देगा, इससे पहले 1 जीबी लाभ दे रहा था। वहीं इस प्लान की वैधता 5 दिन की होगी। 78 रुपये और 82 रुपये वाले प्लान में कंपनी अब 4 जीबी डेटा दे रहा है, जो कि पहले 2 जीबी दे रहे थे।
82 रुपये वाला प्लान मुफ्त पीआरबीटी सेवा के साथ आएगा। आखिर में 241 रुपये वाला प्लान है, जो कि 7 जीबी डेटा का लाभ 30 दिन तक देगा। पहले इसमें 2.7 जीबी डेटा मिलता था।
बता दें कि BSNL के मॉनसून ऑफर के ठीक बाद आई है। अपग्रेड का फायदा 18 जून से देशभर में मिलना शुरू हो जाएगा। पिछले हफ्ते सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने फीफा वर्ल्ड कप स्पेशल पैक जारी किया था, जिसमें 28 दिन तक यूज़र को 4 जीबी डेटा का लाभ दिया जा रहा है।
BSNL ने साथ ही ईद मुबारक पैक भी उतारा था, जिसमें यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के साथ 100 एसएमएस रोजाना दे रही है। वहीं कंपनी के इस प्लान की कीमत 786 रुपये है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App