Jio और Airtel को लगेगा बड़ा झटका, BSNL ने पेश किया 78 रुपए का प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा फ्री
देश में फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका हैं, इसके साथ ही देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपना अब तक का सबसे बेस्ट डेटा प्लान लॉन्च किया हैं। बीएसएनएल ने प्रीपेड प्लान STV-78 पेश किया है।

देश में फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका हैं, इसके साथ ही देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपना अब तक का सबसे बेस्ट डेटा प्लान लॉन्च किया हैं। बीएसएनएल ने प्रीपेड प्लान STV-78 पेश किया है और इसके साथ ही कंपनी अपने प्लान के तहत यूजर्स को बहुत सी सुविधाएं दे रहा हैं।
ये भी पढ़े: दुनियाभर में Youtube का सर्वर हुए डाउन, नहीं प्ले हो रही हैं वीडियो
BSNL यूजर्स को इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा के साथ कई सारी सुविधाएं दे रहा है। वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ 10 दिनों की हैं। इससे पहले सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने हाल ही में अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान्स पर एक्ट्रा डेटा दे रही थी।
इसके साथ ही बीएसएनएस अपने नए प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा के साथ वॉयस कॉल्स ऑफर कर रही है।
BSNL STV-78 डेटा प्लान
बीएसएनएल ने अपने यूजर्स के लिए बीएसएनएल एसटीवी-78 को लॉन्च किया हैं। वहीं इस नए स्पेशल वाउचर की कीमत STV-78 रुपए है और इसे दुर्गा पूजा, दशहरा और दिवाली के मौके पर पेश किया जाएगा।
कंपनी ने इस 78 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेटा और विडियो कॉल्स सुविधा दे रही है। इस प्लान की खास बात है कि किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल के लिए कोई एफयूपी लिमिट नहीं दी है।
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग को ऐक्टिवेट कराने के लिए यूजर्स को STV COMBO78 लिखकर 123 पर एसएमएस भेजना होगा, जिसके बाद कॉल्स की सुविधा शुरू हो जाएगी। STV-78 प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा दे रही है। अगर यूजर्स का डेटा खत्म हो जाता हैं, तो कंपनी नेट की स्पीड को कम करके 80 केबीपीएस तक कर देगी।
यह भी माना जा रहा हैं कि बीएसएनएल का यह प्लान जियो और एयरटेल के डेटा प्लान्स को कड़ी टक्कर दे सकता हैं। इसके साथ ही एयरटेल ने 558 रुपए का प्लान पेश किया हैं, इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डेटा दे रही है।
ये भी पढ़े: Whatsapp पर KBC के नाम से लोगों को लगाया जा रहा हैं चुना, कहीं आप भी नहीं हुए शिकार
इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस की सुविधा भी दे रही है। इस प्लान की वैधता सिर्फ 82 दिनो की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL STV-78 BSNL Plans Jio Airtel Cheapest Data Plans BSNL Users bsnl customer care bsnl recharge bsnl portal bsnl customer care number bsnl bill payment bsnl wings bsnl bill airtel tv airtel dth airtel broadband airtel bill payment airtel store near me airtel account airtel amazon prime airtel apn 4g jio phone jio tv jio customer care jio fiber jio music jio customer care no jio app download jio apn jio aadhar registration Tech Guide Technology Telecom News India News बीएसएनएल एसटी�