BSNL का नया प्लान, 1500 जीबी डेटा मिलेगा है फ्री, देगा Airtel और JIO को कड़ी टक्कर
देश की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के बीच टैरिफ वॉर चल रही है, इस वॉर में सभी कंपनियां एक से बड़ कर एक प्लान लेकर अपने यूजर्स के लिए पेश कर रही है।
देश की टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के बीच टैरिफ वॉर चल रही है, इस वॉर में सभी कंपनियां एक से बड़ कर एक प्लान लेकर अपने यूजर्स के लिए पेश कर रही है।
वहीं बीएसएनएल ने FTTH प्लान को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 4999 रुपये रखी है और कंपनी इस ब्रॉडबैंड प्लान में 1500 जीबी डेटा दे रही है। कंपनी इस डेटा को 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दे रही है।
बीएसएनएल ने किया बदलाव
कंपनी ने अपने प्लान में कई बदलाव किए है, इसके साथ ही यह बदलाव सिर्फ चन्नई के रीजन में किया गया है। कंपनी ने इस प्लान में 1500 जीबी डेटा और 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ इंटरनेट की सुविधा दे रही है।
ये भी पढ़े: Airtel Offer: डेटा खत्म होने पर भी फास्ट चलेगा नेट, JIO-BSNL को कड़ी टक्कर, जानें ऑफर के बारे में
इससे पहले कंपनी इस प्लान में इंटरनेट को 2 एमबीपीएस की स्पीड के साथ दे रही थी। इसके अलावा इस प्लान में फ्री कालिंग की सुविधा भी दी है और बीएसएनएल टू बीएसएनएल नेटवर्क पर फ्री है।
इसके साथ ही कंपनी ने चार अन्य प्लान पेश किए है, जिसमें 999 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक है। कंपनी इन सब प्लान में की बदलाव किए है, जिसमें 999 रुपये में चन्नई में 60 एमबीपीएस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा दे रही है। इस स्पीड में 250 जीबी डेटा मिल रहा है। इसके बाद इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाएगी।
कंपनी 1299, 1699, 1999 और 2999 रुपये वाले प्लान में 80 एमबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट दिया जा रहा है, वहीं 1299 रुपये प्लान में यूजर्स को 400 जीबी डेटा, 1699 में 550 जीबी डेटा दे रही है। वहीं कंपनी 1999 रुपये में 800 जीबी डेटा और 2999 जीबी में 900 जीबी डेटा दे रहा है।
बता दें कि बीएसएनएल का यह प्लान जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर दे सकता है और इसके साथ ही बीएसएनएल भारतीय बाजार में अपनी पकड़ बनाने की पूरी कोशिश कर रही है।
जियो अपने यूजर्स को 1.1 टीबी फ्री डेटा का प्लान पेश किया है, इस प्लान के तहत FTTH ब्रॉडबैंड कनेक्शन देना शुरू कर दिया है, इस प्लान के तहत डेटा की स्पीड 100 एमबीपीएस है। इसकी कमर्शियल ओपनिंग इस साल ही होगी।
ये भी पढ़े: खुशखबरी! अब बिना सिम कार्ड के चलेगा आपका स्मार्टफोन, दूरसंचार विभाग ने दी मंजूरी
एेसे मिलेगा डेटा
जियो शुरुआत में अपने यूजर्स को FTTH प्लान के तहत 100mbps की स्पीड के साथ 100GB डेटा देगा, अगर डेटा खत्म हो जाता है तो यूजर्स एक महीने में 25 बार तक फ्री में 40GB डाटा का रिचार्ज करा सकेंगे। इस तरह यूजर्स को कुल 1100GB डाटा मुफ्त में मिलेगा।
रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार जियोफाईबर नेट पाने के लिए ग्राहकों को सिक्योरिटी के रूप में 4500 रुपये देने होंगे, वहीं पेमेंट होते ही कंपनी राउटर इनस्टॉल कर देगी। कंपनी के IPTV सेवा को लॉन्च करने के बाद से ही इसका प्रयोग सेट-टॉप बॉक्स के रूप में भी किया जा सकेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App