BSNL यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब रिचार्ज पर मिल रहा हैं 75 प्रतिशत का डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर अपने यूजर्स के लिए एक खास मेगा ऑफर लॉन्च किया है।BSNL अपने इस ऑफर के तहत स्पेशल टैरिफ वाउचर पर 75 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है।

देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर अपने यूजर्स के लिए एक खास मेगा ऑफर लॉन्च किया है। BSNL अपने इस ऑफर के तहत स्पेशल टैरिफ वाउचर पर 75 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रहा है।
इससे पहले जियो ने भी फेस्टिव सीजन के खास मौके पर Jio Diwali Offer पेश किया था। इसमें यूजर्स को कैशबैक के साथ एक्सट्रा डेटा का भी लाभ दिया था। जानते हैं बीएसएनएल के डेटा प्लान के बारे में.....
ये भी पढ़े: ऐसे करें Google की टर्न ऑफ लोकेशन, नहीं लीक हो सकता हैं डाटा लीक
BSNL Mega Offer
BSNL ने Mega Offer को अपने यूजर्स के लिए पेश किया हैं। इसके साथ ही यह प्लान देश के 7 राज्यों के टेलिकॉम सर्किल में लॉन्च हुआ है। इस ऑफर के जरिए उत्तर प्रदेश के दोनों टेलिकॉम सर्किल, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के यूजर्स को डिस्काउंट दिया जाएगा।
इस ऑफर के तहत बीएसएनएल के 399 रुपए वाले स्पेशल टैरिफ प्लान को यूजर्स के लिए 100 रुपए में दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: Google ने आसान किया ब्राउजर में से हिस्ट्री डिलीट करने का तरीका, जानें कैसे
BSNL 399 रुपये वाला प्लान
BSNL ने इस प्लान को रक्षाबंधन के खास मौके पर लॉन्च किया था। कंपनी इस प्लान के तहत यूजर्स को 74 दिनों की समय सीमा रखी है। इस प्लान में यूजर्स को देशभर के सभी टेलिकॉम सर्किल में अनलिमिटेड कॉल्स दे रही है।
साथ ही यूजर्स को 1 जीबी डेटा का भी दे रही है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी दे रही है। इतना ही नहीं कंपनी यूजर्स को फ्री में पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन का फायदा दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL Jio BSNL FTTH BSNL 1097 Recharge Pack bsnl 1097 plan Cheapest Data Plans bsnl customer care bsnl portal bsnl recharge bsnl customer care number bsnl landline bill bsnl recharge plan bsnl login bsnl app bsnl account Jio gigafiber jiophone 2 jio fiber jio recharge jio tv jiofi jio music jio apn setting jio apps download jio account Tech Guide Tech Tips Technology Telecom News India News बीएसएनएल जियो जियो प्लान्स बीएसएनएल डेटा प्�