BSNL ने पेश किया सबसे जबरदस्त प्लान, Jio और Airtel को देगा कड़ी चुनौती, 90 दिन तक मिलेगी फ्री कॉलिंग
देश में इंटरनेट डेटा प्लान्स को लेकर वॉर चल रही है। जिसकी वजह से हर एक दो दिन में ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा प्लान्स को लॉन्च कर रही है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट भी कर रही है।

देश में इंटरनेट डेटा प्लान्स को लेकर वॉर चल रही है। जिसकी वजह से हर एक दो दिन में ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स के लिए सस्ते डेटा प्लान्स को लॉन्च कर रही है और साथ ही अपने पुराने डेटा प्लान्स को अपडेट भी कर रही है।
ये भी पढ़े: अब मोटे पेट से मिलेगा छुटकारा, बस इन ऐप्स को करना होगा डाउनलोड
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL jio और Airtel को कड़ी टक्कर देने के लिए अब तक का अपना सबसे बेस्ट प्लान पेश किया है। BSNL यूजर्स को अपने प्लान में ज्यादा सुविधाएं दे रहा है और साथ ही कॉल्स की भी सुविधा दे रहा है। जानते है इस डेटा प्लान के बारे में.....
BSNL ने अपने नए डेटा प्लान को अनंत और अनंत प्लस का नाम दिया है, जिसमें अनंत प्लान की कीमत 105 रुपए और अनंत प्लान की कीमत 328 रुपए रखी है। बीएसएनएल अपने यूजर्स को इस प्लान्स के तहत अनलिमिटेड लोकल कॉल्स, एसटीडी के साथ रोमिंग की सुविधा दे रही है।
वहीं कंपनी के अनंत की वैधता सिर्फ 26 दिनों और अंनत प्लस की वैधता सिर्फ 90 दिनों की है। लेकिन बीएसएनएल के यह प्लान्स अभी सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में लॉन्च किए गए है।
BSNL ने दिल्ली और मुंबई को छोड़कर देश के हर जगह इन प्लान्स को लॉन्च किया है। वहीं इन प्लान्स की कीमत 99 रुपए और 319 रुपए रखी है। वहीं कंपनी यूजर्स को इस प्लान्स के तहत अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा दे रही है।
ये भी पढ़े: Airtel ने Jio को टक्कर देने ने धमाकेदार प्लान लॉन्च, रोजाना मिलेगा आधे से ज्यादा डेटा वो भी 75 दिनों के लिए
बता दें कि इसके साथ ही BSNL ने हाल ही के दिनों में यूजर्स के लिए एक बंपर प्लान लॉन्च किया था। इन प्लान्स में कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 2.2 जीबी डेटा दे रही है। बीएसएनएल के बंपर प्लान 186 रुपए से लेकर 999 रुपए के प्लान्स शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- BSNL Jio Airtel BSNL New Data Plans BSNL Plans BSNL Aanat Plans BSNL Aanat Plus Plans bsnl portal bsnl customer care number Prepaid Plans bsnl offers bsnl plans jio tv jio plans jio fiber jio music airtel customer care no airtel tv airtel store Technology Telecom News India News बीएसएनएल जियो एयरटेल