BSNL ने लॉन्च किया 4G फीचर फोन, जियो को मिल रही कड़ी टक्कर
आज से बिकने वाले इस फोन में, 97 रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा

BSNL ने माइक्रोमैक्स के साथ मिलकर अपना फीचर फोन 'भारत वन' लॉन्च कर दिया है। जियो और एयरटेल के फीचर फोन को टक्कर देने के लिए BSNL ने भी सस्ता 4G फोन अपने ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है।
BSNL ने भी जियो की तरह इस फोन को ग्रामीण भारत के ग्राहकों के लिए खासतौर से डिजाइन किया है। कंपनी के अनुसार BSNL देश के सबसे बड़े सर्विस प्रवाइडर्स में से एक है, जिसका नेटवर्क और पहुँच देश के कोने-कोने में है। कंपनी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इंटरनेट से जोड़ना चाहते हैं, जो अभी बेसिक फोनों का ही इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio हुआ फेल, एयरटेल ने 1,400 के अंदर पेश किया दमदार ऑफर्स के साथ 4G स्मार्टफोन!
ये है BSNL के फीचर फोन 'भारत वन' की खास बातें
- इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह फोन 22 भारतीय भाषाओं को सपॉर्ट करता है।
- इस फीचर फोन में एक 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है।
- इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर है, जो इसको हैंग नहीं होने देगा।
- अगर मेमोरी की बात करें तो इसमें 512MB का रैम और 4GB का इंटरनल स्टोरेज है, जो किसी फीचर फोन के लिए एक प्लस पॉइंट है।
- इस फोन में 2000mAh बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 48 घंटे तक चलेगी।
- 'भारत वन' 4G VoLTE फोन में 2MP प्राइमरी और VGA सेल्फी कैमरा है।
- इस फोन में माइक्रोमैक्स के एंटरटेनमेंट ऐप प्री-लोडेड होंगे, जिससे ग्राहक एंटरटेनमेंट का आनंद उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: जियो कैसे देता है इतना सस्ता डेटा, जानें वजह
कीमत और प्लान:
Bharat 1 नाम के इस फोन की बिक्री 20 अक्टूबर से शुरू होगी। इस फोन की कीमत 2,200 रु रखी गई है। माइक्रोमैक्स और BSNL के इस फोन के साथ 97 रु प्रतिमाह का प्लान दिया जाएगा जिसमें अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा मिलेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App