BSNL का नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च, देगा 450 जीबी से ज्यादा डेटा वो भी 50 एमबीपीएस की स्पीड पर, जानें इस पैक के बारे में
देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपना नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह ब्रॉडबैंड प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान्स को टक्कर दे सकता है।

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपना नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह ब्रॉडबैंड प्लान अन्य टेलीकॉम कंपनी के ब्रॉडबैंड प्लान्स को टक्कर दे सकता है।
बीएसएनएल ने अपने नए प्लान की कीमत 777 रुपये रखी है, इस प्लान का नाम फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 77 है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 500 जीबी डेटा 50 एमबीपीएस की स्पीड से देगी।
वहीं इस प्लान की वैधता सिर्फ एक महीने की होगी। इसके अलावा इस प्लान में यूजर को कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी और कंपनी ने इस प्लान को पूरे देश में लागू कर सकता है।
फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 777 ब्रॉडबैंड प्लान एफयूपी के बाद 2 एमबीपीएस की रफ्तार से इंटरनेट इस्तेमाल की सुविधा देगा। इसके तहत यूजर को एक दो या तीन साल के लिए चुन सकते है।
इसके साथ ही कंपनी ने फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 1277 को लॉन्च किया है, वहीं इसकी कीमत 26,817 रुपये और 38,310 रुपये होगी। ये प्लान यूज़र को 20 एमबीपीएस तक का डेटा देते हैं, जिसकी एफयूपी स्पीड 1 एमबीपीएस है। इस प्लान के तहत यूज़र को अनलिमिटेड कॉल का लाभ देशभर में देते हैं।
यह भी माना जा रहा है कि बीएसएनएल के 777 रुपये वाला प्लान एयरटेल के 40 एमबीपीएस के प्लान को सीधी टक्कर दे सकता है। वहीं एयटेल के इस प्लान की कीमत 899 रुपये है। वहीं एयरटेल भी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल दे रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App